Asia Cup 2022 की शुरुआत बीते 27 अगस्त को हुई थी। टूर्नामेंट का सफर काफी आगे बढ़ चुका है। टीम इंडिया ने अपने पिछले मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5 विकेट से परास्त किया था।
अब उसका सामना आज यानी कि 31 अगस्त को हांगकांग से होगा। भारत और हांगकांग की टीम में उसी मैदान पर आमने-सामने होंगी जहां पर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पराजित किया था।
इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के जीतने के चांस रहते हैं अधिक
इंडिया और हांगकांग के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। इस मैदान पर खेले गए पिछले 16 मुकाबलों में 15 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही है। ऐसे में पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए इस मैदान पर कोई भी टीम लक्ष्य का पीछा करना चाहेगी,
हालांकि भारत (INDIA) और हांगकांग (HONKONG) के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले में टॉस की कोई इतनी अहम भूमिका नहीं रहने वाली है क्योंकि अफगानिस्तान की अपेक्षा टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में है। उसने इसी मैदान पर पाकिस्तान (PAKISTAAN) को 5 विकेट से पीटा था।
कब, कहां और कैसे देखें भारत और हांगकांग का मुकाबला
भारत और हांगकांग के बीच टी20 मैच का लाइव प्रसारण आप भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों (स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़) पर देख सकेंगे। वहीं भारतीय टीम और हांगकांग टीम के बीच एशिया कप 2022 के टी20 मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप डिजनी+ हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।
गौरतलब है कि भारत और हांगकांग के बीच एशिया कप टी20 मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच आज, 1 अगस्त (बुधवार) को खेला जाएगा। भारत-हांगकांग मैच रविवार को भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले होगा।
हांगकांग को पराजित करने के बाद टीम इंडिया को मिलेगा सुपर 4 का टिकट
एशिया कप (ASIA CUP 2022) में अपना पहला मुकाबला जीतकर उत्साहित टीम इंडिया (Team india) आज के मुकाबले में हांगकांग को पराजित करके अपने ग्रुप चरण में शीर्ष पर अपना सफर समाप्त करेगी ऐसे में उसे टॉप 4 का टिकट मिलेगा। दोनों ग्रुपों से दो-दो टीमें top4 के लिए क्वालीफाई करेंगी। जहां पर सबसे अच्छा खेलने वाली टॉप ट्वेंटी ने फाइनल में जगह बनाएंगी।