भारतीय टीम के सिलेक्टर्स ने नहीं जताया भरोसा, इस स्टार गेंदबाज का एशिया कप खेलने का सपना हुआ चकनाचूर

एशिया कप 2022 की शुरुआत होने में बस गिने-चुने दिनों का ही फासला रह गया है। 27 अगस्त से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होनी है और इस बार यह टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की धरती पर खेला जाएगा।

इस बार एशिया कप में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी।जिनमें से भारतीय टीम को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार बताया जा रहा है। इस बार के लिए जो भारतीय टीम ने अपनी स्क्वायड चुनी है उसने कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। जबकि कई खिलाड़ी एशिया कप के लिए टीम में चयन ना होने से निराश नजर आ रहे हैं।

हम इस आर्टिकल के जरिए एक ऐसे ही खिलाड़ी की बात करेंगे जिसे चयनकर्ताओं ने एशिया कप के लिए पूरी तरह नजरअंदाज किया है।

आवेश खान पर भरोसा जता रहे हैं रोहित शर्मा

AWESH KHAN239

इस बार साल 2022 के एशिया कप के लिए टीम का चयन करते हुए चयनकर्ताओं ने टी-20 फॉर्मेट के दिग्गज गेंदबाजों में शुमार किए जाने वाले मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को टीम में जगह नहीं दी है।

Mohammed Siraj आईपीएल के अलावा नेशनल टीम के लिए भी शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं। मगर फिर भी उन्हें चयनकर्ताओं ने दरकिनार करके युवा तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) पर भरोसा जताया है। हालांकि हाल के दिनों में आवेश खान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्हें हाल ही में खेली गई T20 सीरीज में विंडीज के बल्लेबाजों ने खूब निशाने पर लेकर जमकर पिटाई की थी। लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस खिलाड़ी पर भरोसा बरकरार रखे हैं।

इस तिकड़ी को चुना है चयनकर्ताओं ने

bhuvi 234

टीम इंडिया के शानदार गेंदबाज मोहम्मद सिराज एशिया कप के लिए टीम में जगह नहीं पा सके हैं। एशिया कप के लिए चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाज के तौर पर भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान को चुना है। इनमें से भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह डेथ ओवर्स के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं। अकेले दम पर किसी भी समय मैच का रूख बदलने का हुनर रखते हैं।

एशिया कप के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है :

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव , ऋषभ पंत , दीपक  हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या , रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।