Asia Cup 2022: रोहित शर्मा की एक छोटी सी गलती से भारत ने गंवाया मैच, पाकिस्तान ने 5 विकेट से दी मात

Asia Cup 2022, IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर 4 के मैच में पाक ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने 1 गेंद शेष रहते जीत हासिल की। पाक के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा 71 रन मोहम्मद रिजवान ने बनाए।

मोहम्मद नवाज ने 20 गेंदों पर ताबड़तोड़ 42 रन बनाए। इस पारी के दौरान नवाज ने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। इंडिया की तरफ से विराट ने 60 रनों की पारी खेली। भारत के लिए चहल, बिश्नोई, भुवनेश्वर और हार्दिक को एक विकेट मिला।

मोहम्मद रिजवान ने लगाया अर्धशतक

rizwan 23

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भारत के खिलाफ सुपर 4 के मुकाबले में 51 गेंदों में 6 और 2 छक्कों की बदौलत 71 रन बनाए। उन्हें हार्दिक पांड्या ने सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया ने।

वहीं मोहम्मद नवाज ने 20 गेंदों पर ताबड़तोड़ 42 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्हें भुवी ने दीपक हुड्डा के हाथों कैच आउट कराया।

विराट ने भारत के लिए खेली अर्धशतकीय पारी

virat vs pak 4

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ टी ट्वेन्टी मुकाबले में शानदार अर्धशतक लगाया है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 44 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का लगाकर 60 रन की पारी खेली है। इससे पहले उन्होंने हांगकांग के खिलाफ नाबाद 59 रनों की शानदार पारी खेली।

पाक ने पहले दस ओवर में बनाए 82 रन, खोए 2 विकेट

rizwan asia

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले दस ओवर में 82 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। थे। इस दौरान पाक ने बाबर आजम (14) और फखर जमा(15) के विकेट भी खोए । बाबर को रवि बिश्नोई ने रोहित के हाथों कैच आउट कराया। जबकि फखर जमा को चहल ने कोहली के हाथों लपकवाकर पवेलियन भेजा।

टीम इंडिया के ये बॉलर्स विकेट निकालने में रहे कामयाब

टीम इंडिया के लिए शुरुआती दो विकेट यजुवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई के हिस्से में आए थे। बाबर आजम को रवि बिश्नोई ने 14 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। जबकि चहल ने फखर जमा (15) को अपना शिकार बनाया था। जबकि भुवनेश्वर कुमार ने नवाज (42) को आउट किया। हार्दिक ने खतरनाक दिख रहे रिजवान(71) को पवेलियन की राह दिखाई।

रोहित शर्मा की ये गलती बनी हार की प्रमुख वजह

rohit vs hongkong

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की एक गलती भारतीय टीम के हार की सबसे प्रमुख वजह बनी। दरअसल टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में दीपक हुड्डा को पार्टटाइम गेंदबाज के तौर पर टीम में शामिल किया था। उन्हें शामिल करने के लिए दिनेश कार्तिक को टीम से बाहर रखा गया, हालांकि रोहित शर्मा दीपक हुड्डा से 1 भी ओवर नहीं कराएं।

इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 19वां ओवर भुवनेश्वर कुमार को थमा दिया।. भुवनेश्वर कुमार इस दबाव को झेल नहीं सके। 17वें ओवर में शानदार गेंदबाजी करने वाले भुवनेश्वर कुमार ने 19 वें ओवर में रन खर्च करने का एक अलग ही रिकॉर्ड बना दिया. जो अंतिम ओवर में अर्शदीप सिंह के लिए बहुत कम रहे।

वहीं मैच के दौरान अर्शदीप सिंह ने पहले तो खराब फील्डिंग का प्रदर्शन किया और इसके साथ ही उन्होंने कैच भी टपकाया। इतना ही नहीं उन्होंने अंतिम ओवर में जब उन्हें योर्कर डालने की जरूरत थी तो वो फुलटॉस गेंदबाजी कर रहे थे। नहीं तो भारतीय टीम को पाकिस्तान टीम द्वारा हरा पाना शायद इतना आसान नहीं रहता।