Asia Cup 2022 : पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने जीता टॉस, भारत को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता

भारत और पाकिस्तान के बीच आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले सुपर 4 के मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में टीम के सलामी बल्लेबाज केएल Rahul से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे। हांगकांग के खिलाफ ना खेलने वाले हार्दिक पांड्या की आज टीम में वापसी हुई है जबकि दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है।

Rohit और बाबर का बल्ला है अब तक खामोश

Babar Azam
एशिया कप 2022 में भारत के कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बल्ला रन उगलने में नाकाम रहा है। बाबर आजम भारत के खिलाफ पहले मुकाबले में सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए थे तो वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी पाकिस्तान के खिलाफ जल्द आउट हुए थे। ऐसे में अब जब एक बार दोबारा भारत और पाकिस्तान आमने-सामने आज के मुकाबले में है तो इस मुकाबले में इन दोनों खिलाड़ियों के ऊपर फैंस अपनी उम्मीद लगाए हुए हैं। ये आज के मैच में रन बनाएंगे।

 

1 सप्ताह में दूसरी बार भारत और पाकिस्तान आपस में खेलेंगे मुकाबले

2 3
एशिया कप 2022 अजीब संयोग देखने को मिल रहा है। पड़ोसी मुल्क और सिर्फ भारत और पाकिस्तान अपने पिछले मुकाबले में 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने थे और अब एक बार फिर 4 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान में एक दूसरे के खिलाफ फ़िर उतरे हैं। रविवार को खेले गए पिछले मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से पीटा था। उसके बाद भारतीय टीम ने अपने अगले मुकाबले में हांगकांग की टीम को 40 रनों से मात देकर सुपर 4 के लिए क्वालीफाई किया था।

 

Asia Cup में इंडिया और पाकिस्तान आमने-सामने

इंडिया और पाकिस्तान के बीच अब तक एशिया कप में कुल 15 मुकाबले खेले जाते हैं। जिसमें से 9 मुकाबले भारत में अपने नाम किए हैं जबकि 5 मुकाबले पाकिस्तान की टीम जीतने में कामयाब रही है। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि एशिया कप के टूर्नामेंट में अब तक दोनों टीमों का कभी भी फाइनल में आमना सामना नहीं हुआ है। टीम इंडिया अब तक सर्वाधिक 7 बार एशिया कप पर कब्जा जमा चुकी है। जबकि पाकिस्तान की टीम दो बार ही एशिया कप का खिताब अपने नाम कर पाई है।

 

रविंद्र जडेजा का टीम से बाहर होना है बड़ा झटका

पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेले गए मुकाबले में 30 से अधिक रनों की पारी खेलने वाले रवींद्र जडेजा अब चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। ऐसे में उनके स्थान पर अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है। रविंद्र ए का टीम से बाहर होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम अपने तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही खो चुकी थी। शाहीन अफरीदी चोट के चलते टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही टीम से बाहर हो गए थे। हालांकि वो अपनी टीम के साथ यूएई में ही हैं।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है

भारत : केएल राहुल, रोहित शर्मा (सी), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

 

पाकिस्तान :मोहम्मद रिजवान (डब्ल्यू), बाबर आजम (सी), फखर जमान, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह