Asia Cup 2022 के लिए ऐसे हो सकती है टीम इंडिया की 16 सदस्यीय टीम, देखें संभावित लिस्ट

Asia Cup 2022 का आयोजन 28 अगस्त से शुरू होकर सितंबर के महीने तक चलेगा। इस टूर्नामेंट का काफी लंबे अरसे से फैंस इंतजार कर रहे थे। Asia Cup 20222 में आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। इससे एशिया कप का रोमांच संभवत 2 गुना हो जाएगा।

Asia Cup 2022 के आयोजन को लेकर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड द्वारा हाथ खड़े कर दिए जाने के बाद अब इस टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात यानी कि यूएई में होना है।ऐसे में इस टूर्नामेंट को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।

इस बार का Asia Cup 2022 T20 फॉर्मेट के आधार पर खेला जाना है ऐसे में भारतीय फैंस के जेहन में कई तरह के सवाल कौंध रहे हैं। आखिरकार टीम इंडिया की 16 सदस्य टीम कैसी होगी?ऐसे में आइए हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो Asia Cup 2022 टूर्नामेंट के लिए चुनी जाने वाली टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।

शीर्षक्रम में निभाएंगे अपनी जिम्मेदारी यह खिलाड़ी

Suryakumar Yadav

Asia Cup 2022 के दौरान शीर्षक्रम में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए रोहित शर्मा के कंधो पर बड़ा भर होगा। दूसरी तरफ उनके साथ सलामी बल्लेबाजी के लिए केएल राहुल (KL Rahul) को मौका दिया जा सकता है।

हाल फिलहाल केएल राहुल अपनी चोट से उबर रहे हैं। दूसरी तरफ से इस क्रम में सलामी बल्लेबाजी के लिए ईशान किशन (Ishan Kishan) को भी टीम में बैकअप खिलाड़ी के तौर पर जगह दी जा सकती है।

मध्यक्रम में इन बल्लेबाजों के कंधों पर होगा दारोमदार

Deepak Hooda

Asia Cup 2022 के दौरान भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर कैसा होगा अगर इस पर चर्चा करें तो, मध्यक्रम में जगह बनाने के लिए कई बल्लेबाजों में सीधी होड़ दिखाई पड़ रही है। यहां पर नंबर 3 पर विराट कोहली के अलावा सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर के साथ दीपक हुड्डा का भी नाम शामिल। ये खिलाड़ी मध्यक्रम में अपनी जगह बनाने के लिए जद्दोजहद करेंगे। अगर विराट कोहली एशिया कप के लिए टीम में चुने जाते हैं तो जाहिर सी बात है वह नंबर 3 पर ही बल्लेबाजी करेंगे।

दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा मौजूदा समय में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और वे मध्यक्रम में किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने हाल ही के दिनों में टी-20 फॉर्मेट में शतक लगाया है। ऐसे में सिलेक्टर्स Asia Cup 2022 के लिए टीम चुनते समय इन खिलाड़ियों के चेहरे को भी जेहन में रखेंगे।

दूसरी तरफ जद्दोजहद इस बात की है कि श्रेयस अय्यर को टीम में किस जगह पर फिट किया जाए। दूसरी तरफ से हार्दिक पांड्या को लेकर बात की जाए तो हार्दिक इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज के दौरान प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे इसके अलावा उन्हें आयरलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के दौरान कप्तान भी बनाया गया था।ऐसे में एशिया कप 2022 के लिए हार्दिक पांड्या का टीम में चुना जाना लगभग तय है।

एशिया कप के लिए किस विकेटकीपर को टीम में जगह देंगे चयनकर्ता

kartik vs pant

Asia Cup 2022 के लिए चयनकर्ताओं के सामने विकेटकीपर चुनने के लिए बड़ी जद्दोजहद करनी पड़ सकती है क्योंकि यहां पर ऋषभ पंत (Rishabh pant) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) आमने-सामने हैं।और यह दोनों खिलाड़ी ही शानदार फॉर्म में हैं।

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में शतक लगाया था जबकि कार्तिक भी समय-समय पर फिनिशर की भूमिका में नजर आते रहते हैं। ऐसी में देखने वाली बात होगी कि फिलहाल चयनकर्ता एशिया कप के लिए किस विकेटकीपर का चुनाव करते हैं।

Asia Cup 2022 के लिए इन गेंदबाजों के साथ जा सकते हैं चयनकर्ता

एशिया कप (Asia Cup 2022) के टूर्नामेंट में तेज गेंदबाजी की अगवाई का जिम्मा जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक के कंधों पर डाला जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं दूसरी तरफ उमरान मलिक अभी नए-नए टीम में शामिल हुए हैं। टीम इंडिया की यह तीनों गेंदबाज किसी भी विपक्षी टीम के बल्लेबाजों की हालत खराब कर सकने में सक्षम है। अगर बात करें स्पिन गेंदबाजी की तो चयनकर्ता अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और यजुवेंद्र चहल को टीम में जगह दे सकते हैं।

Asia Cup 2022 में ऐसी हो सकती है भारत की 16 सदस्यीय टीम:-

Ind vs WI 3rd T20I

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल।

ये भी पढ़ें- Virat Kohli : पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की एक सलाह ने बदल दी मुंबई के इस बल्लेबाज की जिंदगी