एशिया कप 2022 ने भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए महा मुकाबले में टीम इंडिया को 5 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा है। भारत के लिए इस मुकाबले में विराट कोहली ने सर्वाधिक 60 रन बनाए थे। जबकि केएल राहुल और कप्तान Rohit Sharma ने 28 रनों का योगदान दिया था। ऐसे में टीम इंडिया मुकाबले में निर्धारित 20 ओवर में 181 रन स्कोर बोर्ड में लगाने में कामयाब हो रही थी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 1 गेंद शेष रहते पांच विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा मोहम्मद रिजवान ने 71 रन बनाए। जबकि मोहम्मद नवाज ने 20 गेंदों पर 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर पाकिस्तान की जीत सुनिश्चित की।
मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद नवाज के बीच तीसरे विकेट के लिए कुल 73 रनों की साझेदारी हुई थी। ऐसे में भारत के कप्तान Rohit Sharma ने पाकिस्तान से मुकाबला हारने के बाद हार के कारण गिनाते हुए इस साझेदारी को अहम बताया है।
पाकिस्तान के खिलाफ हाई प्रेशर मुकाबला था : Rohit Sharma
पाकिस्तान के हाथों 5 विकेट से मुकाबला गंवाने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान भारत के कप्तान Rohit Sharma ने कहा,‘हम जानते हैं कि यह एक हाई प्रेशर मैच था। आप किसी मौके को हाथ से जाने नहीं दे सकते।। ऐसा मैच बहुत कुछ ले सकता है। रिजवान और नवाज के बीच पार्टनरशिप होने पर हम शांत थे। हमें लगा कि एक विकेट लेने में सफल हो गए तो मैच हमारी तरफ मुड़ जाएगा। हालांकि, यह साझेदारी थोड़ी लंबी चल गई। दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी की।’
पाकिस्तान के लिए इस मुकाबले में मोहम्मद रिजवान ने 71 रनों की शानदार पारी खेली जबकि मोहम्मद नवाज ने 20 गेंदों पर ताबड़तोड़ 42 रन बनाए थे। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच कुल मिलाकर 73 रनों की बेहद शानदार पार्टनरशिप हुई थी।
कप्तान रोहित शर्मा ने दिया पाकिस्तान को जीत का क्रेडिट
भारत के कप्तान Rohit Sharma ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जीत का क्रेडिट देते हुए कहा,‘दूसरी पारी में पिच थोड़ी बेहतर हो गई। मुझे लगता है कि हमने अच्छा स्कोर बनाया। किसी भी पिच और किसी भी स्थिति में जब आप 180 रन बनाते हैं तो यह अच्छा स्कोर होता है। हमें आज बहुत कुछ सीखने को मिला। जैसे कि इस तरह के स्कोर का बचाव करते समय हमें किस तरह का माइंडसेट रखने की जरूरत है। पाकिस्तान को जीत का क्रेडिट देना होगा। उन्होंने काफी अच्छा खेल दिखाया। वो हमसे बेहतर खेले।‘
रोहित ने कोहली के बारे में कहा, ‘वह शानदार फॉर्म में हैं। गिरते विकेटों के बीच पिच पर एक बल्लेबाज के टिकने की जरूरत थी। उन्होंने बखूबी यह जिम्मेदारी निभाई। विराट की पारी टीम के नजरिए से बेहद अहम थी। हार्दिक और ऋषभ का विकेट गलत समय पर गिरा।लेकिन हम खुले दिमाग से खेलना चाहते हैं। उस दृष्टिकोण को अपनाने के दौरान आपको हमेशा सफलता नहीं मिलेगी
हम ओपन माइंडसेट से खेलना चाहते हैं। ऐसे में इस दृष्टिकोण को अपनाने के दौरान आपको हमेशा सफलता नहीं मिलेगी।’
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए स्कोर बोर्ड पर 182 रन लगाए थे। भारत के लिए इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और केएल Rahul ने 28 -28 रनों की पारियां खेली थी। जबकि नंबर 3 पर बैटिंग करने आए विराट कोहली ने रन आउट होने से पहले 60 रन बनाए थे।