Asia Cup 2022 : एशिया कप की तारीखों का ऐलान, दुबई में इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर, यहां जानें पूरा शेड्यूल

Asia Cup 2022 : क्रिकेट फैन्स के इंतजार की घड़ियां खत्म हुई। दरअसल इसी महीने के अंत में शुरू होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2022) का शेड्यूल जारी हो चुका है। इसको लेकर बीसीसीआई के सचिव जय शाह द्वारा ऐलान किया गया।

एशिया कप (Asia Cup 2022) के ओपनिंग मैच 27 अगस्त को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होगा। वहीं इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें 28 अगस्त को आमने-सामने होंगी। शुरुआती दोनों मैच दुबई में होंगे। वहीं टूर्नामेंट का फाइनल 11 सितंबर को होगा।

जानकारी के लिए बता दें, इस बार एशिया कप (Asia Cup 2022) टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में 27 अगस्त से 31 अगस्त तक ग्रुप मैच होंगे, इसके बाद सुपर-4 की टीमों के मैच होंगे जो 3 सितंबर से 9 सितंबर तक होंगे। जबकि रविवार 11 सितंबर को एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला होगा। सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेले जाएंगे।

वहीं बीसीसीआई सचिव जय शाह की तरफ से ट्वीट पर यह जानकारी दी गई है कि, ‘इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि 27 अगस्त को एशियाई वर्चस्व की लड़ाई शुरू होगी, जिसका फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा।। एशिया कप का 15वां संस्करण आईसीसी टी-20 विश्व कप से पहले आदर्श तैयारी के रूप में काम करेगा।’

गौरतलब है कि बीते साल हुए टी-20 वर्ल्डकप के बाद यह पहली बार होगा जब भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए नजर आएगी। बीते साल हुए मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी। यह मैच यूएई में ही खेला गया था।

वहीं इस बार एशिया कप (Asia Cup 2022) की मेजबानी श्रीलंका के पास थी, लेकिन मौजूदा समय में श्रीलंका के हालात खराब होने की वजह से वहां पर इस टूर्नामेंट को नहीं किया जा सकते। यही वजह रहा कि ऐन मौके पर इसे यूएई शिफ्ट किया गया है. हालांकि यहां पर भी इस टूर्नामेंट का होस्ट श्रीलंका क्रिकेट ही रहेगा।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2022 के लिए ऐसे हो सकती है टीम इंडिया की 16 सदस्यीय टीम, देखें संभावित लिस्ट