SL vs PAK, Final : श्रीलंका ने एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर छठी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 170 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे।
जवाब नहीं लगता पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 147/10 रन ही बना सकी। श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 71 रन भानुका राजपक्षे ने बनाए थे। जबकि वानिंदू हसारंगा ने 36 रनों का योगदान दिया। दूसरी तरफ पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान में सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। उनका एशिया कप में लगातार तीसरा अर्धशतक था।श्रीलंका के लिए इस मैच में प्रमोद ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए। जबकि तीन विकेट हसरंगा को मिले।
C H A M P I O N S !
Men’s Asia Cup Champions for the 6️⃣th time! 🏆#RoaringForGlory #SLvPAK pic.twitter.com/t3RmkBan4t
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 11, 2022
एशिया कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की कप्तान बाबर आजम का बल्ला रूठा दिखाई दिया। वे श्रीलंका के खिलाफ 6 गेंदों में 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं फखर जमा(0) भी जल्दी विकेट खोकर डगआउट वापस लौटे। इफ्तिखार ने 32 रनों का योगदान दिया। लेकिन मोहम्मद नवाज 6 रन बनाकर आउट हुए।
श्रीलंका ने राजपक्षे के अर्धशतक की बदौलत बनाए 170
श्रीलंका के लिए नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए भानुका राजपक्षे ने मुश्किल परिस्थितियों में 45 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के लगाकर नाबाद रनों की दमदार पारी खेली। वहीं, वानिंदू हसारंगा ने 21 गेंदों पर 36 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान पांच चौके और एक छक्का लगाया। ऐसे में वे श्रीलंका के दूसरे शीर्ष स्कोरर रहे।
श्रीलंका की शुरुआत रही थी खराब 58 पर आधी टीम लौटी पवेलियन
पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। उसके पांच खिलाड़ी 60 रनों के अंदर पवेलियन लौट गए। श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले ही ओवर में कुसल मेंडिस (0) का विकेट गंवाया। पारी के चौथे ओवर में 23 रन के कुल स्कोर पर पथूम निशंका(8) पवेलियन लौट गए। उन्हें हैरिस रऊफ ने बाबर आजम के हाथों कैच आउट कराया।
नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए धनंजय डे सिल्वा ने जरूर कुछ देर रुककर क्रीज पर श्रीलंका के लिए 28 रन बनाए। लेकिन 36 रन के कुल योग पर गुनातिलका(1) पवेलियन लौट गए। चौथे विकेट के रूप में धनंजय डे सिल्वा आउट हुए। जबकि श्रीलंका का पांचवां विकेट 58 रन के स्कोर पर शानका (2) का गिरा। जिन्हें शादाब खान ने डगआउट भेजा।
हैरिस को मिले सबसे ज्यादा 3 विकेट
पाकिस्तान के हैरिस रऊफ को सबसे ज्यादा तीन विकेट मिले। उन्होंने पथूम निशंका(8), गुनातिलका(1) और हसरंगा (36) को अपना शिकार बनाया। उनके अलावा पाकिस्तान के लिए नसीम शाह, शादाब खान और इफ्तिखार अहमद को एक-एक विकेट मिला।