भारत और श्रीलंका के बीच कल खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने टीम इंडिया को 6 विकेट से पराजित किया है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया को सुपर फॉर में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में टीम इंडिया अब फाइनल में पहुंचने की रेस से बाहर हो गई हैं। जबकि श्रीलंका की टीम लगातार दो मुकाबले जीतकर फाइनल की दौड़ में सबसे आगे नजर आ रही है।
श्रीलंका के लिए इस मुकाबले में निसंका ने 52 और कुसल मेंडिस ने 57 रनों का योगदान दिया। इसके बाद कप्तान दासुन शनाका ने नाबाद 33 और भानुका राजपक्षे ने नाबाद 25 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। दोनों खिलाड़ियों के बीच 50 से अधिक रनों की नाबाद साझेदारी हुई।
कप्तान ने जीता ‘प्लेयर आफ द मैच’ का पुरस्कार
श्रीलंकाई टीम के कप्तान दासुन शनाका ने डेथ ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की और शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी हासिल किए। ऐसे में उन्हें इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया।
इन खिलाड़ियों की तारीफ की
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बात करते हुए कहा, “टीम के माहौल ने टोन सेट किया। इसने हमें आत्मविश्वास दिया। बल्लेबाजी इकाई ने इसे हमारे लिए जीता। गेंदबाजों ने पैच में अच्छी गेंदबाजी की, विशेष रूप से दिलशान और थीक्षाना ने। भारतीय बल्लेबाजों ने कड़ी मेहनत की, लेकिन हमने उन्हें 173 पर रोक रखने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया।
पहले गेम के बाद हमने अच्छी चर्चा की। हम जानते हैं कि हम इस टूर्नामेंट में क्या कर सकते हैं। पथुम और मेंडिस ने हमारे लिए टोन सेट किया, और फिर राजपक्षे और मैंने इसे समाप्त कर दिया। टीम संयोजन के कारण, चमिका हमारे लिए चार ओवर फेंकने है, और इसलिए मुझे अपने ओवरों का पूरा कोटा नहीं डालना है। मुझे सिर्फ टीम की जरूरत के हिसाब से फैसले लेने होते हैं।”
फाइनल में पहुंचने का सबसे मजबूत दावेदार है श्रीलंका
सुपर 4 में अब तक अपने दोनों मुकाबले जीतकर श्रीलंका की टीम फाइनल में पहुंचने की सबसे बड़ी दावेदार बनकर उभरी है। उसने सुपर 4 के अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को हराया है और अब उसने भारत को भी मात दी है।
इसके पहले लीग चरण में अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के हाथों गंवाने वाली श्रीलंका की टीम ने शानदार वापसी करते हुए बांग्लादेश को पराजित किया था। श्रीलंका के लिए कुशल मेंडिस लास्ट के दो मैचों में शानदार बल्लेबाजी कर चुके हैं। वहीं, भानुका राजपक्षे, चरित असलंका और वानिंदु हसरंगा ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है।