भारत और पाकिस्तान के बीच Asia Cup 2022 का मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाना है। दोनो ही टीम के मुख्य गेंदबाज चोट के कारण स्क्वाड का हिस्सा नहीं है।
ऐसे में Asia Cup 2022 में कुछ ऐसा नज़र आ सकता है भारत का गेंदबाजी क्रम।
1. हार्दिक पांड्या
पांड्या ने चोट से वापसी करने के बाद तेज गति से गेंद डालना शुरू कर दिया हैं। साथ ही वह बीच के ओवर में टीम के लिए विकेट भी निकाल रहे है। वह अपने 4 ओवर पूरे करने में भी सक्षम हैं। इस साल उन्होंने 13 टी 20I खेले है और उसमे 8 विकेट हासिल किए है। जिसमें एक चार विकेट हॉल शामिल हैं।
2. रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा बतौर ऑल राउंडर टीम का हिस्सा हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उनके ओवर काफी अहम होंगे। उन्होंने इस साल 7 टी 20I खेले है जिसमें 4 विकेट हासिल किए हैं। जडेजा बीच के ओवर में रन गति कम करने में भी कारगर रहते हैं।
3. भुवनेश्वर कुमार
जसप्रीत बुमराह की गेर मौजूदगी में टीम की तेज गेंदबाजी यूनिट की कमान भुवनेश्वर कुमार संभालेंगे। भुवनेश्वर ने साल बहुत अच्छी गेंदबाजी की है खासकर पावरप्ले में। वह शुरुआत में विकेट निकाल रहे है। उनकी गेंद भी दोनो और स्विंग कर रही हैं। उन्होंने इस साल 17 टी 20I में 20 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 से कम की औसत से रन दिए।
5. अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह ने जबसे पदार्पण किया है तबसे ही सबको प्रभावित किया है। अर्शदीप सिंह एक बेहतरीन डेथ ओवर गेंदबाज है। वह टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते है क्योंकि पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने कभी उनका सामना नहीं किया है। उन्होंने इस साल 6 टी 20I में 9 विकेट हासिल किए है।
5. रवि बिश्नोई
रवि बिश्नोई एक अच्छे फील्डर और एक बेहतरीन युवा गेंदबाज है। पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने उनका सामना भी कभी नही किया है। ऐसे में उनके ओवर भी अहम साबित होंगे। उन्होंने इस साल 9 टी 20I में 15 विकेट हासिल किए है। उनकी फिरकी समझना बल्लेबाजों के लिए मुश्किल साबित हो रहा हैं।
6. युजवेंद्र चहल
मौजूदा समय में चहल भारत के नंबर एक स्पिन गेंदबाज हैं। चाहे आईपीएल हो या टी 20I या फिर वन डे उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया हैं। उन्होंने इस साल 12 टी 20I में 15 विकेट हासिल किए हैं।