Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 का आयोजन इस बार संयुक्त अरब अमीरात यानी कि यूएई की धरती पर होना है। पहले इस टूर्नामेंट की मेजबानी श्रीलंका को मिली थी लेकिन श्रीलंका ने घरेलू आर्थिक संकट के कारण इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने से मना कर दिया था।
जिसके बाद इस टूर्नामेंट को यूएई में कराने का फैसला लिया गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 27 अगस्त से होनी है और भारतीय टीम का पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ है।
टीम चुनने में चयनकर्ताओं को करनी पड़ेगी कड़ी मशक्कत
एशिया कप (Asia Cup 2022) के लिए टीम इंडिया का चयन 8 अगस्त को होगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई T20 सीरीज के बाद होने वाले चयन के दौरान भारतीय चयनकर्ताओं के पसीने छूटने लगभग तय है क्योंकि कई ऐसे खिलाड़ी भी टीम इंडिया में जगह बनाने के दावेदार हैं जिन्हें चयनकर्ता किसी भी कीमत पर दरकिनार नहीं कर सकते हैं। दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट फाइनल एशिया कप में 28 अगस्त को खेले जाने वाले पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले का जोरो से इंतजार कर रहे हैं।
क्या सीनियर पर भारी पड़ेंगे जूनियर ?
भारत और पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाली मुकाबले को लेकर इस समय चर्चाओं का बाजार गर्म है। भारत और पाकिस्तान की टीम में लगभग 1 वर्ष के अंतराल के दौरान आपस में मिलेंगे।
ऐसे में इस मुकाबले के लिए माहौल अभी से बनने लगा है। इस मुकाबले को लेकर प्रोमो भी जारी कर दिया गया और 8 अगस्त को भारतीय टीम का ऐलान भी होना है।बीते कुछ समय में युवा खिलाड़ी प्रदर्शन के मामले पर सीनियर खिलाड़ियों पर भारी पड़े हैं।
ऐसी हो सकती है एशिया कप (Asia Cup 2022) के लिए टीम (प्लेइंग इलेवन)
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए अभी तक भारतीय टीम की घोषणा नहीं हुई मगर इससे पहले ही क्रिकेट के जानकार और फैंस अपनी टीमें बनाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने अनुमान लगाना शुरू कर दिया है कि एशिया कप के लिए किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती।
ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए हम भी आपको भारत की एक प्लेइंग इलेवन के बारे में बताने जा रहे हैं। जो एशिया कप (Asia Cup 2022) के लिए बिल्कुल परफेक्ट साबित हो सकती है, हालांकि इस टीम में भी कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं क्योंकि एशिया कप के लिए आखिरी टीम बीसीसीआई के चयनकर्ताओं द्वारा ही फाइनल की जाएगी। चाहे कितने भी कयास क्यों ना ही लगा लिए जाएं। ऐसे में जो हम आपको यहां पर टीम बताए जा रहे हैं उसमें भी एक दो बदलाव संभव हो सकते हैं।
आपको बताते चलें कि इस टीम में उसी दौरान बदलाव देखने को मिल सकते हैं जब टीम से बाहर चल रहे केएल राहुल फिट नहीं होंगे या कोई और आपात स्थिति बनेगी। ऐसे में आइए देखते हैं भारत के उस प्लेइंग इलेवन के बारे में जो 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उतर सकती है। पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को मैदान में उतरने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी हो सकती है।
Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली भारतीय प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार की हो सकती है:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जाडेजा, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।