IND vs PAK Asia Cup 2022: आखिरकार चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में बहु प्रतीक्षित मैच शुरू होने वाला है। भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया हैं। करोड़ों क्रिकेट प्रेमी को इस मैच का बहुत लंबे समय से इंतजार था। जहां भारत पाकिस्तान से पिछले मैच का बदला लेना चाहेगा। वहीं पाकिस्तान एशिया कप में भारत के खिलाफ अपने आंकड़े को बेहतर करना चाहेगी।
ASIA CUP 2022. India won the toss and elected to field. https://t.co/00ZHIa5C0t #INDvPAK #AsiaCup2022
— BCCI (@BCCI) August 28, 2022
ऋषभ पंत को नहीं मिला अंतिम 11 में मौका
पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतने के बाद कप्तान रोहित ने कहा कि, “ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि टॉस इतना महत्वपूर्ण है, हम यहां सिर्फ अच्छा क्रिकेट खेलने आए हैं। हम यहां आईपीएल में खेले हैं, इसलिए उम्मीद है कि पिच अच्छी होगी। दिनेश और ऋषभ के बीच हमें एक कठिन निर्णय लेना पड़ा। ऋषभ पंत नहीं खेल रहे।
Captain @ImRo45 has won the toss and we will bowl first against Pakistan.
A look at our Playing XI for the game.
Live – https://t.co/o3hJ6VNfwF #INDvPAK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/O0HQXFQzC4
— BCCI (@BCCI) August 28, 2022
कार्तिक को मौका दिया गया है। आवेश खान तीसरे सीमर हैं। यह हमारे लिए महत्वपूर्ण खेल है, लेकिन क्रिकेटर के रूप में हम विपक्ष के बारे में नहीं सोचना चाहते, हम जो भी गलतियां कर रहे हैं, उन्हें सुधारना चाहते हैं।”
रोहित शर्मा करेंगे भारत का प्रतिनिधत्व, वहीं पाकिस्तान की कमान बाबर आज़म के हाथ में (IND vs PAK Asia Cup 2022)
भारत का प्रतिनिधित्व रोहित शर्मा कर रहें है। रोहित शर्मा जबसे भारत टीम के कप्तान बने है टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। रोहित के खुद के आंकड़े तो इतने अच्छे नहीं रहे पर भारत टीम ने खासकर टी 20I में शानदार प्रदर्शन किया है।
वहीं पाकिस्तान का प्रतिनिधत्व बाबर आज़म कर रहें है। बाबर पिछले साल पाकिस्तान के ऐसे पहले कप्तान बने थे जिन्होंने वर्ल्ड कप में भारत को शिकस्त दी थी। इतना ही नहीं बाबर के खुद के आंकड़े भी शानदार रहे हैं। उन्होंने हाल फिलहाल में सबसे अच्छा बल्लेबाज माना जाने लगा हैं।
IND vs PAK Asia Cup 2022 : क्या कहते है भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच के आंकड़े
एशिया कप की बात करे तो भारत और पाकिस्तान की टीम ने एक दूसरे का सामना 14 बार किया है। जिसमें भारत ने 8 मैच जीते हैं। वहीं पाकिस्तान को 5 में जीत हासिल हुई हैं। जबकि एक मैच ड्रॉ रहा हैं। भारत ने 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है वहीं पाकिस्तान केवल 2 बार एशिया कप जीत पाई हैं।
इतना ही नहीं भारत डिफेंडिंग चैंपियन है जबकि पाकिस्तान ने आखिरी बार एशिया कप 2012 में जीता था। देखना होगा की आज के मैच में कौन किसको शिकस्त देता हैं।
यहां देखें दोनों टीम (IND vs PAK Asia Cup 2022) की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
ASIA CUP 2022. Pakistan XI: B Azam (c), M Rizwan (wk), F Zaman, I Ahmed, K Shah, A Ali, M Navaz, S Khan, S Dahani, H Rauf, N Shah. https://t.co/00ZHIa5C0t #INDvPAK #AsiaCup2022
— BCCI (@BCCI) August 28, 2022
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहनवाज दहानी।