Asia Cup 2022 : 71वें शतक पर Virat Kohli ने दी प्रतिक्रिया, द्रविड़-रोहित नहीं बल्कि इन्हें दिया जीत का क्रेडिट

Virat Kohli 71th Century : भारत में एशिया कप 2022 ने अपना अंतिम मुकाबला खेलते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ Virat Kohli के ताबड़तोड़ शतक की बदौलत 213 रनों का लक्ष्य रखा था। अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर विराट कोहली ने लगभग 33 महीनों से चले आ रहे तब तक के सूखे को समाप्त कर दिया है।

Virat Kohliने अपना पहला t20 शतक 53 गेंदों में पूरा किया। अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 122 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 61 गेंदों पर 12 चौके और 6 छक्के निकले।

Virat Kohli ने भारत की पारी समाप्त होने के बाद बात करते हुए बताया कि उन्हें इस दौरान अपनी अनुष्का और टीम से सपोर्ट मिला। विराट कोहली ने कहा कि जब वह खराब फॉर्म में थे तब उनकी पत्नी और टीम ने उनका समर्थन किया था।

गुस्से में जश्न बनाने वाली बात हुई पुरानी : विराट

oc28 virat

Virat Kohli ने अपनी बातचीत में कहा,पिछले ढाई साल ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। मैं 2 महीने बाद 34 साल का होने जा रहा हूं। तो वो गुस्से में जश्न वाले दिनों की बात पुरानी हो गई है। दरअसल मैं चौंक गया था। यह आखिरी प्रारूप है जो मैंने सोचा था। यह बहुत सी चीजों का संचय था। टीम ओपन और मददगार रही है। मुझे पता है कि बहुत कुछ बाहर चल रहा था। और मैंने अपनी अंगूठी को चूमा।”

पत्नी और बेटी को दिया श्रेय

virat 2022 cen

विराट कोहली ने अपने शतक का श्रेय पत्नी अनुष्का शर्मा और अपनी छोटी बेटी को देते हुए कहा,”आप मुझे यहां खड़े देखते हैं क्योंकि एक व्यक्ति ने मेरे लिए चीजों को परिप्रेक्ष्य में रखा है। वो अनुष्का है।

यह शतक उनके लिए और हमारी छोटी बेटी वामिका के लिए भी है। जब आपके पास कोई होता है, जो चीजों को परिप्रेक्ष्य में रखते हुए बातचीत कर रहा होता है, जैसे अनुष्का रही है … जब मैं वापस आया तो मैं हताश नहीं था। छह सप्ताह की छुट्टी के बाद मैं तरोताजा हो गया। मुझे एहसास हुआ कि मैं कितना थक गया था। प्रतिस्पर्धा इसकी अनुमति नहीं देती है, लेकिन इस ब्रेक ने मुझे फिर से खेल का आनंद लेने की अनुमति दी।”

गौरतलब है कि अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए क्रीज पर आई टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 213 रन बनाए थे। भारत के लिए सबसे ज्यादा विराट कोहली ने 122 रन और केएल राहुल ने 62 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए इस मुकाबले में इब्राहिम जा द रान ने नाबाद 64 रनों की पारी खेली। जबकि टीम इंडिया के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट हासिल किए।