15 से 28 सितंबर के बीच युएई में एशिया कप खेला जाना है. युएई में होने वाले इस एशिया कप में कुल 6 टीमें हिस्सा लेगी. जिसमे से एक भारतीय टीम भी है.
बता दें, कि आंकड़ो के लिहाज से देखा जाए, तो श्रीलंका की टीम एशिया कप में हमेशा शानदार प्रदर्शन करती है और वह इस बार भी एशिया कप की चैंपियन बन सकती है.
एशिया कप के इतिहास में श्रीलंका ने सबसे ज्यादा मैच जीते हुए है. उनका जीत का प्रतिशत भारत और पाकिस्तान से भी अच्छा है.
श्रीलंका ने एशिया कप के इतिहास में कुल 52 मुकाबले खेले है. जिसमे से उन्होंने 35 मैच जीते है और मात्र 17 मैच हारे है.
भारत की टीम ने एशिया कप में अबतक 48 मुकाबलों में से 31 मुकाबले जीते है और 16 मैच हारे है. वही पाकिस्तान की टीम ने अपने खेले 44 एशिया कप मैचों में से 26 मैच जीते हुए है और 17 मैच हारे है.
आंकड़े साफ़ बयां कर रहे है, कि एशिया कप में श्रीलंका की टीम बहुत अच्छा खेलती है, इसलिए वह इस बार भी चैंपियन बन सकती है.