Asia Cup : भारत और पाकिस्तान के बीच Asia Cup में 28 अगस्त को मैच खेला जाना हैं। अभी टीम की घोषणा नहीं हुई है। ऐसे में अगर भारत पाकिस्तान के खिलाफ इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरती हैं तो जीत सकती हैं वह मुकाबला।
1. रोहित शर्मा
रोहित शर्मा भारत के सबसे बेहतरीन ओपनिंग बाल्लेबाज हैं। वह भारत को तेज गति से शुरुआत देते हैं। रोहित शर्मा के नाम 128 टी 20I में 130 की ऊपर की स्ट्राइक रेट से 3379 रन हैं। साथ ही उनके नाम इस फॉर्मेट में 4 शतक भी हैं। वह पाकिस्तान के खिलाफ टीम के अहम खिलाड़ी हो सकते हैं।
2. के एल राहुल
राहुल कुछ समय से चोट के वजह से टीम से बाहर हैं। पर उनकी और रोहित की जोड़ी टीम इंडिया के लिए लंबे समय से कमाल करती आईं हैं। राहुल के नाम 56 T20I में 142 की स्ट्राइक रेट से 1831 रन हैं। उनके नाम इस फॉर्मेट में 2 शतक है।
3. विराट कोहली
यूं तो विराट कोहली कुछ खास फॉर्म में नहीं है पर पाकिस्तान के खिलाफ उनके आंकड़े उल्लेखनीय है। वह पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा ही अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। ऐसे में उनका प्लेइंग इलेवन में होना जरूरी होगा। विराट ने अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ 7 टी 20I खेले हैं जिसमें उन्होंने 77 की औसत से 311 रन बनाए है।
4. ऋषभ पंत
ऋषभ पंत की शैली एक टी 20I बल्लेबाज जैसी ही हैं। वह हमेशा से ही तेज गति से रन बना कर विपक्ष के ऊपर दबाव बनाए रखते थे। अगर ऋषभ का बल्ला बोलता हैं तो सामने वाले पक्ष के सारे दांव नाकाम हो जाते हैं। ऐसे में उनका टीम में होना भारत के लिए उपयोगी होगा।
5. हार्दिक पांड्या
हार्दिक फॉर्म ऑफ हिस लाइफ में हैं। वह बल्ले से तो रन बना ही रहें है साथ ही तेज गति से गेंद फेंक कर विकेट भी ले रहें है। उन्होंने 2022 में 9 टी 20I में 43 की औसत से 217 रन बनाए है साथ ही कुछ अहम विकेट भी चटकाए हैं। वह टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।
6. दीपक हुड्डा
दीपक हुड्डा हाल में बेहद अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। साथ ही भारत उनको किसी भी पोजिशन में जरूरत के हिसाब से बल्लेबाजी के लिए उतार सकती हैं। उन्होंने 2022 में 6 टी 20I में 60 की भी ऊपर की औसत और 172 की स्ट्राइक रेट से 205 रन बनाए है।
7. रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा भारत के सबसे बेहतरीन ऑल राउंडर ने से एक हैं। उनकी टीम के मौजूदगी टीम के लिए काफी फायदेमंद होगी। अंतराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने इस साल कुल 10 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 480 रन बनाए है। वह हर फॉर्मेट में टीम के लिए शानदार रहें है। टीम को उनसे एशिया कप में भी ऐसी ही उम्मीद होगी।
8. भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर ने जबसे 2022 में वापसी की हैं वह पावरप्ले में भारत के लिए शानदार गेंदबाजी कर रहे है। खासकर वह पहले ओवर में विकेट निकाल रहें है। पहले ओवर में अगर किसी भी टीम को विकेट मिल जाता है तो वह अपने आप मैच में आगे निकल जाती है। ऐसे में भुवनेश्वर कुमार टीम के लिए सबसे अहम खिलाड़ी होंगे। उन्होंने इस साल 9 टी 20I में 12 विकेट लिए है।
9. जसप्रीत बुमराह
भारत के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह हाल में ही ओडीआई रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचे है। जो बताता हैं की वह हाल में कितने बेहतरीन रहें है। बुमराह ने इस साल अंतराष्ट्रीय स्तर ( टेस्ट, ओडीआई और टी 20I) में कुल 13 मैच खेले जिसमे उन्होंने 38 विकेट लिए।
10. अर्शदीप सिंह
अर्शदीप के लिए ये एक बहुत बड़ा मंच होगा। साथ ही उन पर बहुत दबाव भी होगा। पर वह हाल में सबसे बेहतरीन डेथ ओवर गेंदबाज के रूप में उभरे हैं। भारत के लिए उन्होंने अभी तक केवल एक मैच खेला है जिसमें उन्होंने दो विकेट लिए है। अर्शदीप को भी मौका देना टीम इंडिया के पक्ष में जा सकता हैं।
11. युजवेंद्र चहल
सबसे चालक गेंदबाज के लिए ये साल बेहतरीन रहा है। रविंद्र जडेजा के रूप में भारत के पास पहले से ही एक स्पिन गेंदबाजी का विकल्प मौजूद हैं। चहल टीम के मुख्य स्पिनर होंगे। उन्होंने इस साल 12टी 20I में 15 विकेट लिए है।