पाकिस्तान को ठीक एशिया कप से पहले एक झटका लगा हैं। जहां उनके स्टार गेंदबाज Shaheen Afridi एशिया कप टीम से बाहर हो गए हैं। भारत टी 20I वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई थी इसका सबसे बड़ा कारण Shaheen Afridi ही थे। जहां उन्होंने भारत के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया था। चोटिल होने के कारण वह इस एशिया कप में नहीं खेल पाएंगे।
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान हुए थे चोटिल, स्कैन के बाद डॉक्टर ने दी आराम की सलाह
Shaheen Afridi has been ruled out of Asia Cup and the upcoming T20I series against England because of injury.
— Mazher Arshad (@MazherArshad) August 20, 2022
बताया जा रहा है कि श्रीलंका के खिलाफ चल रही टेस्ट मैच सीरीज के दौरान शाहीन के घुटने में चोट लगी थी। शुरुआत में चोट ज्यादा गंभीर नहीं लग रहीं थी। पर स्कैन के बाद डॉक्टर द्वारा उन्हें कम से कम एक महीने के लिए आराम करने की सलाह दी गई हैं। इस तरह Shaheen Afridi के बाहर होते ही पाकिस्तान की एशिया कप की तैयारी जो एक झटका लगा हैं।
शाहीन अफरीदी के आंकड़े, इस समय पाकिस्तान के नंबर एक गेंदबाज
Shaheen Afridi ने पाकिस्तान के लिए 40 टी 20I खेले है जिसमें उन्होंने 47 विकेट अपने नाम किए हैं। शाहीन अफरीदी को उनकी हाइट 6.6 का भी काफी फायदा मिलता हैं। इतना ही नहीं वह आसानी से 150 से ऊपर की गति की गेंद डाल लेते हैं। इस समय वह पाकिस्तान के नंबर वन गेंदबाज हैं। साथ ही वह आईसीसी टी 20I रैंकिंग में भी टॉप 10 में हैं।
भारत को पहले भी कर चुके है परेशान
जब इससे पहले भारत और पाकिस्तान का सामना सामना हुआ था। तब भारतीय बल्लेबाज शाहीन के सामने पूरी तरह से विफल नज़र आए थे। ऐसे में शाहीन के बाहर होने से भारत के थोड़ी राहत की सास ली होगी।
भारत को भी जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के कारण एशिया कप में पहले ही झटका लग चुका है। बुमराह भारत के प्रमुख गेंदबाज हैं। ऐसे में उनके टीम में न होने से टीम मुश्किल में आ सकती हैं।