भारतीय टीम ने कल एक रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी। इसी के साथ भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपने आंकड़े को और बेहतर किया। अभी तक भारत और पाकिस्तान के बीच 15 मैच हो चुके है जिसमें भारत को 9 और पाकिस्तान को 5 में जीत हासिल हुई है जबकि एक मैच ड्रॉ रहा हैं।
भारत को पाकिस्तान के ऊपर मिली जीत के तीन बड़े कारण
भारतीय तेज गेंदबाजी
! Bhuvneshwar Kumar led the pack with his incredible bowling tonight.
No matter the situation, Bhuvi always delivers!
Getty • #BhuvneshwarKumar #INDvPAK #PAKvIND #AsiaCup #AsiaCup2022 #TeamIndia #BharatArmy pic.twitter.com/ePAi9j9XM8
— The Bharat Army (@thebharatarmy) August 28, 2022
भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 के 10 विकेट अपने नाम किए। ये भारतीय तेज गेंदबाज ही थे जिनकी बदौलत पाकिस्तान की टीम 150 रन भी नही बना पाई। शुरुआत में भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के इन फॉर्म कप्तान को महज 10 रन पर पवेलियन भेज दिया। जिसके बाद भारतीय तेज गेंदबाज छाए रहें। भुवी ने 4 विकेट, हार्दिक पांड्या ने तीन, अर्शदीप सिंह ने दो और आवेश खान ने एक विकेट हासिल कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
हार्दिक पांड्या और रविंद्र के बीच साझेदारी
भारत को जीत के लिए 148 रन चाहिए थे। जहां लग रहा था कि ये लक्ष्य आसान होगा। वहीं के एल राहुल पहले ही ओवर में गोल्डन डक पर पर आउट हो गए। जिसके बाद विराट ने थोड़ा दम खम दिखाते हुए 35 रन जोड़े बावजूद इसके भारत ने 89 रन के अंदर अपने चार मुख्य विकेट गवां दिए। ऐसा लगने लगा था कि पाकिस्तान अब ये मैच जीत जाएगा।
ऐसे समय में रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या के बीच 29 गेंदों पर 52 रन की साझेदारी हुई। जिससे मैच का रुख ही बदल गया और भारत ने जीत दर्ज की। रविंद्र जडेजा ने जहां 29 गेंदों पर 35 रन बनाए। वही हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों पर 33 रन की आकर्षक पारी खेली।
रोहित शर्मा की कप्तानी
रोहित शर्मा हमेशा से ही बतौर कैप्टन शानदार रहे है। ये 36 टी 20I में उनकी 30वी जीत थी। रोहित जिस तरह से टीम को मैनेज करते है वह काबिले तारीफ है। कल के मैच में चाहे उनका बॉलिंग चेंज हो या फिर रविंद्र को ऊपर भेजने का फैसला। उन्होंने जी जो फैसले टीम के लिए लिए वह सभी फैसले टीम के पक्ष में गए।
हार्दिक से पूरे चार ओवर डलवाने का फैसला भी टीम के पक्ष में गया। हार्दिक ने तीन अहम विकेट अपने नाम किए। वहीं रविंद्र जडेजा को प्रमोट करके नम्बर 4 पर भेजा गया। रविंद्र जडेजा और हार्दिक की पारी की बदौलत ही टीम को जीत मिली।