लीजेंड्स लीग क्रिकेट का पहला मुकाबले एशिया लायंस और इंडिया महाराजा के बीच खेला गया। हो चुके इस रोमांचक मुकाबले में एशिया लायंस ने इंडिया महाराजा को 9 रन से हरा दिया।
20 ओवर में एशिया लांयस ने बनाए 165 रन
पहले बल्लेबाजी करने आयी एशिया लायंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। इसके बाद जवाब में बल्लेबाजी करने आयी इंडिया महाराजा 8 विकेट पर 156 रनों के स्कोर तक ही पहुँच पाई और इस तरह एशिया लायंस ने यह मुकाबला 9 रन से जीत गया।
शाहिद अफरीदी की अगुवाई वाली एशिया लायंस की टीम की शुरूआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं उनके बाद असगर अफगान महज 1 रन बनाकर चलते बने, हालांकि ओपनर बल्लेबाज उपुल थरंगा ने 40 रनों की पारी खेली।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, रोहित-गिल का तूफानी जवाब, ऑस्ट्रेलिया से 444 रन पीछे टीम इंडिया
146 के स्ट्राइक से मिस्बाह उल हक ने मचाया तूफान
वहीं एशिया लांयस की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वो मिस्बाह उल हक रहें, जिन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 50 गेंद का सामना करते हुए 146 के स्ट्राइक रेट से 73 रनों की पारी खेली। उनकी इस शानदार पारी के दम पर एशिया लायंस ने 6 विकेट पर 165 का स्कोर खड़ा कर दिया।
अगर इंडिया महाराजा की गेंदबाजी को लेकर बात करें तो परविन्दर अवाना और स्टुअर्ट बिन्नी ने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं अशोक डिंडा और इरफ़ान पठान को 1-1 विकेट हासिल हुए।
54 रन की विस्फोटक पारी गौतम गंभीर ने खेली
इसके बाद जवाब में आयी इंडिया महाराजा की शुरूआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा बिना खाता खोले आउट हो गए, हालांकि दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे कप्तान गौतम गंभीर ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 39 गेंद पर 54 रन की अहम पारी खेली।
वहीं मुरली विजय ने 19 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हो गए, हालांकि इसके बाद स्थिति खराब होती चली गई। जहां मोहम्मद कैफ के बल्ले से महज 22 रन निकले तो इरफ़ान पठान ने 19 रन बनाकर आउट हो गए। इंडिया महाराज की तरफ से सुरेश रैना 3 रन और यूसुफ पठान 14 रन बनाकर आउट हुए और इस तरह इंडिया महाराजा 8 विकेट पर 156 तक पहुंची, जिसके कारण एशिया लायंस ने यह मुकाबला 9 रन से जीत गया।
ये भी पढ़ें- 32 साल के बल्लेबाज ने 201 के स्ट्राइक से मचाया धमाल, राशिद खान ने चटकाए 4 विकेट, आजम खान की टीम हारी