साल 2023 के एशियन गेम्स का आयोजन चीन में किया जाना है। एशियन गेम्स 2023 में इस बार भारतीय क्रिकेट टीम भी दिखाई देगी। एशियन गेम्स पहले होना प्रस्तावित था लेकिन कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते इस कार्यक्रम को आगे खिसकाया गया था।
साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप का भी आयोजन होना है। इस कप को भारत की सरजमीं पर खेला जाना है। ऐसे में बीसीसीआई एशियन गेम्स के लिए अपनी B भारीतय टीम चीन भेजेगी। जहां पर उसकी कमान शिखर धवन संभालेंगे।
गब्बर को दी जाएगी या बड़ी जिम्मेदारी है
एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन की सर जमी पर होगा। लेकिन इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड शिखर धवन के नेतृत्व में अपनी टीम भेजेगी। जबकि टीम के मुख्य कोच के रूप में लक्ष्मण चीन जा सकते हैं।
बीसीसीआई आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ युवाओं को भी टीम में शामिल कर सकती है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें चीन में खेले जाने वाले एशियन गेम्स के लिए टीम में जगह मिल सकती है।
पारी की शुरुआत का बीड़ा उठाएंगे यह दो क्रिकेटर
एशियन गेम्स में जो टीम भेजे जाने की संभावना है। उसमें टीम के ओपनर के तौर पर शिखर धवन होंगे तो दूसरे ओपनर के तौर पर यशस्वी जैस्वाल को मैदान पर भेजा जा सकता है। तीन नंबर पर बल्लेबाजी के लिए पृथ्वी शॉ का चयन हो सकता है।
दूसरी तरफ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रिंकू सिंह को चुना जा सकता है। मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आईपीएल स्टार जितेश शर्मा और तिलक वर्मा को भी टीम में रखा जा सकता है। अगर एशियन गेम्स के लिए चुनी गई टीम की बात करें तो उसमें राहुल तेवतिया ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं।
ये भी पढ़ें :2 साल से टीम इंडिया में वापसी का इतंजार, ‘यॉर्कर मैन’ के नाम से मशहूर, फिर भी चयनकर्ता कर रहे नजरअदांज
इन खिलाड़ियों के अतिरिक्त इस टीम में वाशिंगटन सुंदर का भी चयन किया जा सकता है। हर्षित राणा एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं जबकि आकाश मधवाल ने बीते आईपीएल सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया था।
ऐसे में उन्हें भी चुना जा सकता है। रवि बिश्नोई को भी स्पिन गेंदबाज के तौर पर टीम में जगह दी जा सकती हैं। लेकिन यहां पर एक बात स्पष्ट कर दें कि जो भी टीम एशियन गेम्स के लिए चीन रवाना होगी उसमे का शायद ही कोई खिलाड़ी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की टीम में दिखाई दे।
एशियन गेम्स 2023 के लिए ये रही संभावित भारतीय B टीम
शिखर धवन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, पृथ्वी शॉ, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (उपकप्तान), जीतेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, उमरान मलिक, मोहसिन खान, हर्षित राणा, आकाश मधवाल, रवि बिश्नोई और सुयश शर्मा।
ये भी पढ़ें :गौतम गंभीर को आदर्श मानने वाले प्लेयर का विराट कोहली की वजह से बर्बाद हो गया करियर, कर चुका रनों की बरसात