एशियन गेम्स में शिखर धवन की कप्तानी में ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम इंडिया, देखें संभावित लिस्ट

भारतीय क्रिकेट टीम इस महीने वेस्टइंडीज के दौरे पर 12 जुलाई से दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का पहला टेस्ट खेलकर दौरे की शुरुआत करेगी। अभी कुछ दिनों पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के एशियन गेम्स 2023 में भाग लेने के बारे में एक निर्णय लिया था।

जिसके बाद अब खबर निकल कर आ रही है कि इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित और हार्दिक पांड्या नहीं करेंगे बल्कि शिखर धवन को एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है।

वीवीएस लक्ष्मण को सौंपी जाएगी यह खास जिम्मेदारी

मीडिया में आई जानकारी की मानें तो टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के स्थान पर वीवीएस लक्ष्मण को एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया जाएगा।

हालांकि, इस संबंध में बोर्ड की तरफ से अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चीन में आयोजित होने वाले एशियाई गेम्स 2023 में पुरुष और महिला यानी कि दोनों टीमों के भेजने के लिए राजी हो चुका है।

आईसीसी के अंतर्गत नहीं होगा एशियन गेम्स 2023

आपको बताते चलें कि एशियाई खेल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी कि आईसीसी के अंतर्गत नहीं आते हैं। ना ही इन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑफिशियल आयोजन के तौर पर मान्यता दी जाती है। उधर, आईसीसी के कार्यक्रम से एशियन गेम्स की तारीख में टकरा सकती हैं। फिलहाल अभी इस बारे में कुछ निर्णय नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें :Ashes 2023: स्टीव स्मिथ ने ठोकी सेंचुरी, 28 साल के बल्लेबाज ने भी मचाया गदर, लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन ऐसा रहा मैच का हाल

एशियन गेम्स में धवन को बनाया जाएगा टीम का कप्तान!

शिखर धवन भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज हैं और वह खराब फॉर्म के चलते राष्ट्रीय टीम के तीनों फॉर्मेट से बाहर चल रहे हैं। दूसरी तरफ कहा यह भी जा रहा है कि शिखर धवन वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के संभावित प्लान में भी फिट नहीं बैठ रहे हैं। ऐसे में उन्हें एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

वनडे वर्ल्ड कप और एशियन गेम्स के बीच है इतना फासला

आईसीसी ने जो हाल ही में कार्यक्रम वनडे वर्ल्ड कप का मुंबई में जारी किया है उस के मुताबिक वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है। दूसरी तरफ चीन में होने वाले एशियाई खेल 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक हांगझू में आयोजित किए जाने हैं।

बात करें अगर भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कार्यक्रम की तो उसका सितंबर माह पूरी तरह से खाली है। हाल ही में महिला टीम ने साल साल 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लिया था।

शिखर धवन की कप्तानी में ऐसा हो सकता है एशियन गेम्स में टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम

शिखर धवन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, पृथ्वी शॉ, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (उपकप्तान), जीतेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, उमरान मलिक, मोहसिन खान, हर्षित राणा, आकाश मधवाल, रवि बिश्नोई, सुयश शर्मा

ये भी पढ़ें :टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, केएल राहुल के बाद अब ये स्टार प्लेयर एशिया कप से होगा बाहर!