इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के दौरान किंग्स इलेवन टीम का प्रदर्शन कुछ खास देखने को नहीं मिला था, जिसकी वजह से प्रीतिं जिंटा टीम में कुछ बदलाव कर सकते हैं। इन बदलाव में जो बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है, वह किंग्स इलेवन टीम की कप्तानी है। दरअसल आईपीएल 2018 के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब टीम के खराब प्रदर्शऩ के बाद टीम के कप्तान आर अश्विन पर सवाल उठने लगे थे।
ऐसे में आईपीएलल 2019 के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब टीम की सहमालिकन प्रीतिं जिंटा आर अश्विन को छीनकर किसी और दिग्गज खिलाड़ी को दे सकती है। अगर ऐसा होता है तो वे कप्तानी की बागोडर केेएल राहुल को देना पंसद करेगी। दरअसल इस खिलाड़ी के पास न सिर्फ शानदार बल्लेबाजी का क्षमता है, बल्कि टीम की कमान संभालने की भी गजब की क्षमता रखता है।
वहीं केेएल राहुल ने किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से बतौर सलामी बल्लेबाज पिछले सीजन में शानदार रन बनाए थे। इसकी वजह से केेएल राहुल को प्रीति जिंटा किंग्स इलेवन टीम के कप्तान की बागडोर साल 2019 के आईपीएल के दौरान दे सकती है।