AUS vs ENG: स्टीव स्मिथ ने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर ऐसे पलटा मैच और इंग्लैंड के जबड़े से छीन लिया जीत

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा वनडे मैच आज, 19 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा हैं। हो चुके इस रोमांचक मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीन लिया और ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

स्टीव स्मिथ ने खेली 94 रन की शानदार पारी

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आयी ऑस्ट्रेलिया टीम ने निर्धारित 50 ओवर के मैच में 8 विकेट के नुकसान पर 280 रन बनाए। इस दौरान जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वो स्टीव स्मिथ रहें, जिन्होंने 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 114 गेंद का सामना करते हुए 94 रन की अहम पारी खेली। स्टीव स्मिथ के अलावा मार्नस लबुशेन ने 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज डेविड वाॅर्नर ने 17 गेंद पर 16 रन, ट्रैविस हेड ने 28 गेंद पर 19 रन पारी खेली। हालांकि एलेक्स केरी ने क्रिकेट फैंस को निराश किया और वो बिना कोई रन बनाए आउट हो गए।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ और मार्नस लबुशेन के अलावा जिस बल्लेबाज ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वो रहे मिशेल मार्श, जिन्होंने 59 गेंद पर 50 रन की पारी खेली। वहीं इंग्लैंड की तरफ से आदिल राशिद ने 3 विकेट झटके और क्रिस वोक्स ने 2 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें- 15 महीने से वापसी का कर रहा इतंजार, सहवाग की तरह बल्ले से मचाता तूफान, फिर भी चयनकर्ता नहीं दे रहे मौका

महज 208 रनों पर सिमटी इंग्लैंड

281 रनों के मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और सलामी बल्लेबाज जेसन राॅय बिना खाता खोले आउट हो गए। वहीं फिलिप साल्ट 23 रन की पारी खेली।

इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन सैम बिलिंग्स ने बनाए, जिन्होंने 71 रन की अहम पारी खेली। इसके अलावा जेम्स विंस 60 रन बनाए , हालांकि इसके अलावा इंग्लैडं की तरफ से कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और पूरी टीम महज 38.5 ओवर में 208 रन ही बना सकी और इस तरह इंग्लैंड की टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 72 रन से हरा दिया।

ये रही इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन:

जेसन रॉय, फिलिप साल्ट, डेविड मालन, जेम्स विंस, सैम बिलिंग्स (Wk), मोइन अली (c),क्रिस वोक्स, सैम कुरेन, लियाम डॉसन, डेविड विली, आदिल राशिद

ये रही ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन:

डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुस्चगने, एलेक्स केरी (WK), मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: विराट कोहली के बाद हार्दिक पांड्या का गरजा बल्ला, भारत ने इंग्लैंड को दिया 169 का लक्ष्य