संयुक्त अरब अमीरात दुबई और ओमान में खेले जा रहे आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का आज फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। आरोन फिंच की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्रदर्शन से इस टूर्नामेंट में सबको चौंकाते हुए फाइनल मुकाबले में जगह बनाई है। तो वहीं, न्यूजीलैंड की टीम ने भारत जैसी बड़ी टीमों को सुपर-12 स्टेज में हराकर सेमीफाइनल तक पहुंची है। ऐसे में किसी भी टीम को कम आंकना नहीं चाहिए।
मगर ऑस्ट्रेलिया की टीम आंकड़ों के लिहाज से न्यूजीलैंड पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है। इन दोनों टीमों में से अभी तक किसी भी टीम ने आईसीसी t20 विश्व कप का खिताब अपने नाम नहीं किया हैं। लेकिन भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने फाइनल मुकाबले को लेकर अपनी पसंदीदा टीम का नाम लिया है उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी T20 वर्ल्ड कप पहली बार जीतने में सफल होगी।
हमेशा कीवियों पर भारी पड़े हैं कंगारू
“स्पोर्ट टुडे” चैनल पर बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट को जीतने का माद्दा रखती है। इसलिए यह टीम उनकी पसंदीदा टीम है। अगर T-20 फॉर्मेट की बात करें तो न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया T-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 14 दफा एक दूसरे के सामने हुई हैं। जिनमें से 9 बार ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कीवियों को पटखनी देने में कामयाब हुई है। जबकि न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 5 मुकाबलों में ही कंगारुओं को मात दे पाई है।
ये भी पढ़ें- मोर्नी मोर्कल ने बताया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में कौन है टी20 खिताब जीतने का प्रबल दावेदार?
कीवियों के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड बेहतर रहा है। आरोन फिंच की अगुवाई वाली टीम का जीत का प्रतिशत 64.28 है। बात करें अगर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबलों की तो न्यूजीलैंड की टीम ने विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार बताई जा रही ईयान मॉर्गन की कप्तानी वाली इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट की करारी मात देते हुए विश्व कप जीतने का सपना लेकर फाइनल तक का सफर तय किया है।
आज मिलेगा नया चैंपियन
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम T-20 फॉर्मेट के फाइनल मुकाबले में पहली बार पहुंची है। और उसके पास 2015 वनडे विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार का बदला लेने का भी बेहतरीन मौका है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम 2010 की T20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों हारकर खिताब जीतने का मौका गंवा दिया था
मगर उसके पास इस बार न्यूजीलैंड को शिकस्त देकर T20 फॉर्मेट का खिताब अपने नाम करने का बढ़िया मौका है। फाइनल में पहुंचने वाली इन दो टीमों में से जीत किसी को भी मिले मगर एक बात पहले से ही तय है कि इस बार T20 फॉर्मेट में एक नया चैंपियन देखने को मिलेगा।