संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में खेले जा रहे आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप 2021 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज यानी कि गुरुवार को खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान टीम की 2 खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ गई है।
पाकिस्तानी ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और शोएब मलिक को फ्लू हो गया है। इसी के चलते इन दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने मैच से पहले होने वाले दोनों प्रैक्टिस सेशन से खुद को अलग रखा है।
डॉक्टरों ने दी आराम करने की सलाह
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन दोनों खिलाड़ियों की जगह पर रिप्लेसमेंट के तौर पर सरफराज अहमद और हैदर अली को तैयार रहने को कहा है। यह दोनों खिलाड़ी 15 सदस्य पाकिस्तानी टीम का हिस्सा हैं। उधर, शोएब मलिक और मोहम्मद रिजवान का कोरोनावायरस का टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
मगर डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है। इन दोनों खिलाड़ियों को आज होने वाले सेमीफाइनल में जगह मिलेगी या नहीं मिलेगी का फैसला मैच की शुरुआत से पहले हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया बनाम पकिस्तान का सेमीफाइनल मुकाबला शाम 7 :30 बजे खेला जाना है।
ये भी पढ़ें- T20 WC: आखिरी ओवरों में हारी हुई बाजी जीत न्यूजीलैंड बना बाजीगर, पहली बार फाइनल में बनाई जगह
शानदार फॉर्म में हैं दोनों खिलाड़ी
ऐसी स्थिति में पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर इन 2 खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में मैदान पर उतरता है तो पाकिस्तान के लिए करारा झटका होगा क्योंकि फ्लू से पीड़ित यह दोनों खिलाड़ी मौजूदा टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में हैं। बात करें शोएब मलिक की तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए ग्रुप चरण के अंतिम मुकाबले में पाकिस्तान के लिए 18 गेंदों में 54 रनों की तेज तर्रार पारी खेली थी।
इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज रिजवान ने 79 रन , 33रन, 8 रन, 79 और 15 रन अलग-अलग पारियों में बनाये हैं। शोएब मलिक ने 26 रन , 19, रन और 54 रनों की पारियां इस टूर्नामेंट में खेली हैं। जबकि दो मुकाबलों शोएब मलिक को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था।