इस समय ऑस्ट्रेलिया टीम साउथ अफ्रीका के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस सीरीज के पहले दो मैच जीतकर यह सीरीज अपने नाम कर ली है हालांकि इस सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच 4 जनवरी से सिडनी के मैदान पर खेला जाना है।
जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी 14 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम में बदलाव किए हैं बता दें कि 2 खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया टीम को यह बड़े बदलाव करना पड़े।
कैमरून ग्रीन और मिचेल स्टार्क हुए बाहर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन चोटिल हो गए थे वहीं स्कैन के बाद वह अब इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं वही इन दोनों की जगह एस्टन एगर और मैथ्यू रैनशो को टीम में शामिल किया है।
ये भी पढ़ें- विजडन ने चुनी साल 2022 के लिए सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम, इन 2 भारतीय को मिली जगह, देखें लिस्ट
जानकारी के लिए बता दें कि साल 2018 के बाद मैथ्यू रेनशा को पहली बार ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम में शामिल किया जा रहा है यानी अब मैथ्यू रेनशा बुधवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में दिखाई देने वाले हैं।
बता दें कि उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच मार्च 2018 में खेला था जिसके बाद डेविड वार्नर, स्मिथ और कैमरन बेनक्राफ्ट छेड़खानी मामले में निलंबित कर दिया गया था।
4 साल बाद टेस्ट टीम में लौटे मैथ्यू रेनशा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल जगह बनाने में कामयाब हो जाएगी वही साउथ अफ्रीका के इस सीरीज को 3-0 से हारने के बाद टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं भी बढ़ जाएगी।
तीसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कारी, मार्कस हैरिस, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, लांस मौरिस, मैथ्यू रेनशॉ, एश्टोन एगर, स्कॉट बोलैंड, स्टीव स्मिथ, जोश हेजलवुड, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन.
यह भी पढ़ें : जानिये मैथ्यू वेड की कहानी, कैसे अपनी कमजोरियों को हराकर ऑस्ट्रेलिया को बनाया चैंपियन