ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट और वनडे टीम का हुआ ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

T20 वर्ल्ड कप 2022 से मेजबान ऑस्ट्रेलिया बाहर हो चुकी है। गत चैंपियन आस्ट्रेलिया इस बार खराब खेल कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

टूर्नामेंट से पहले खिताब जीतने की दावेदार नजर आ रही ऑस्ट्रेलिया का इस तरह से टूर्नामेंट से बाहर होना किसी कि गले से नहीं उतर रहा है लेकिन यह सौ फ़ीसदी सच है कि साल 2021 की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपनी सरजमी पर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए तैयारियों में जुट गई है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान हुआ है।

मार्कस हैरिस लंबे अरसे बाद टीम में लौटे

वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हुई ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में मार्कस हैरिस की चौंकाने वाली एंट्री हुई है। मार्कस हैरिस ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं।

इस खिलाड़ी को कंगारू चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली डोमेस्टिक टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुना है। गौर करने वाली बात यह है कि आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। मगर पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भी दूसरे स्थान पर है।

अधिकतर पुराने चेहरे ही हैं टेस्ट टीम में

आपको बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया के मार्कस हैरिस साल 2022 की शुरुआत टेस्ट क्रिकेट क्रिकेट खेलने मैदान पर नहीं उतरे हैं मगर माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के साथ पारी की शुरुआत करते देखे जा सकते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया की इस टीम में 13 वो ही खिलाड़ी है जो पिछले साल के आखिर में और इस साल की शुरुआत में ऐसे खेलते देखे गए थे।

विंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए कंगारू टीम

ऑस्ट्रेलिया (Australia)

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर।

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं ने इस माह के आखिर में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। ऐसा पहली बार होगा जब पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया की वनडे कप्तानी करते नजर आएंगे। आरोन फिंच वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं।

मगर वनडे टीम में कोई भी नया नाम शामिल नहीं किया गया है। वनडे टीम चुनते हुए ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा है कि वे अगले साल भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से टीम का सिलेक्शन कर रहे हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

ऑस्ट्रेलिया (Australia)

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जैम्पा।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: सेमीफाइनल में अगर इन 11 धुरंधर खिलाड़ी के साथ उतरी टीम इंडिया तो जीतने की बनेगी प्रबल दावेदार