ऑस्ट्रेलिया बना टी20 वर्ल्ड कप का नया चैंपियन, फाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से दी मात

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप 2021 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 7 गेंदे शेष रहते हुए 8 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के शान मार्श और डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज दिलाई।

शान मार्श ने नाबाद 77( 50गेंद, 4छक्के,6 चौके) रनों की तूफानी पारी और डेविड वार्नर की शानदार 53 रन (38गेंद, 3छक्के, 4 चौके) की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी-20 विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की है।

न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 173 रनों लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम शुरूआत हालांकि, खराब रही। कंगारुओं ने 15 रन स्कोर पर कप्तान आरोन फिंच का विकेट गंवा दिया। आरोन फिंच महज 5 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर डेरिल मिशेल को कैच देखकर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए मिशेल मार्स ने 50 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 77 रन (4 छक्के,6चौके) बनाए। डेविड वॉर्नर 53 रन (38गेंद, 3छक्के, 4 चौके) के आउट होने के बाद क्रीज पर आए ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 28 (18गेंद, 1छक्का, 4चौके)रन बनाए।

पहले 10 ओवर में कंगारू 82-1

न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 173 रनों की लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पारी के शुरुआती 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 82 रन बनाए। इस दौरान कप्तान आरोन फिंच 5 रन पवेलियन लौटे जबकि डेविड वॉर्नर 33 गेंदों पर 45 रन बनाकर खेल रहे हैं और मिशेल मार्श 22 गेंदों पर 36 रन बनाकर खेल रहे हैं बात करें अगर न्यूजीलैंड की पारी की तो कीवियों ने अपनी पारी के पहले 10 ओवरों में महज़ 57 रन बनाए थे। इस दौरान उसका एक विकेट भी गिरा था।

कीवियों ने 4 विकेट खोकर बनाये थे 172 रन

कीवी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 172 रन बनाएं। न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक 85 रन (48 गेंद, 3 छक्के, 10चौके) केन विलियमसन ने बनाये। मार्टिन गुप्टिल और डेरिल मिशेल न्यूजीलैंड की तरफ से सलामी जोड़ी तौर पर क्रीज पर आए।

kane

कीवियों को पहला झटका डेरिल मिशेल के रूप में लगा डेरिल मिशेल 8 गेंदों में 11 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड के हाथों कैच होकर पवेलियन लौटे। मार्टिन गुप्टिल 28 रन(35 गेंद , 3चौके) एडम जांपा की गेंद पर स्टोइनिस के हाथों कैच आउट हुए।

मार्टिन गुप्टिल जब आउट हुए तो न्यूजीलैंड का स्कोर 11 ओवर 1 गेंद में 76 रन पर दो विकेट था। नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए आए ग्लेन फिलिप्स ने 17 गेंदों में 18 रन बनाकर पारी का 18वां ओवर फेंकने आये जोश हेजलवुड गेंद पर मैक्सवेल को कैच थमा कर पवेलियन लौटे। जिम्मी नीशम 13 रन और टिम सीफर्ट 8 रन बनाकर नाबाद लौटे।

ये है दोनों टीमों के गेंदबाजों का रिपोर्ट कार्ड

2 18

ओस्ट्रेलिया – जोश हेजलवुड ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का विकेट लेने के साथ कुल 3 विकेट अपने नाम किये। जबकि एडम जाम्पा को एक विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क काफी महंगे साबित हुए उन्होंने 4 ओवरों में 60 रन लुटा दिए।

न्यूजीलैंड- कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने सिर्फ़ 18 रन देकर खिलाड़ियों को 2 खिलाडियों आउट किया। एडम मिल्ने 4ओवर गेंदबाज़ी करते हुए 30 रन देकर भी कोई सफलता नही हासिल कर सके। वहीं ईश सोढ़ी 3 ओवर में 40 रन देकर काफी महंगे साबित हुए। पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले ईश सोढ़ी इस मुकाबले में एक भी विकेट नहीं निकाल सके। मिशेल सैंटनर, टिम साउदी और जिम्मी नीशम भी पूरी पारी के दौरान विकेट लेने को तरसते रहे।