रोहित शर्मा की इस छोटी गलती से WTC फाइनल में मिली भारत को शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने जीती ट्रॉफी

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC2023) के फाइनल मुकाबले में कंगारू टीम ने भारत को 209 रनों से पीटकर ट्रॉफी जीत ली है। मुकाबले के आखरी दिन यानी कि रविवार को भारतीय टीम दूसरी पारी में 234 रन पर ढह गई। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली इनिंग में 469 रन और दूसरी इनिंग में 270 रन बनाए थे।

पहली पारी में 296 रन बनाने वाली टीम इंडिया दूसरी पारी में 234 रन ही बना पाई। मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले ट्रेविस हेड को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से नवाजा गया। टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले उसे साल 2021 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने 8 विकेट से हराया था।

विराट के आउट होने के बाद ढह गई भारत की दूसरी पारी

टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी चौथे दिन बनाए गए डेढ़ सौ से ज्यादा रनों के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया तो विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर थे। पांचवे दिन सबसे पहले विराट कोहली का विकेट गिरा। वह 49 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके आउट होने के बाद टीम इंडिया की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। रहाणे अपने बीते दिन के स्कोर में 26 रन जोड़ पाए। ऐसे में वह 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

पहली पारी में टीम इंडिया के लिए शानदार बल्लेबाजी करने वाले रविंद्र जडेजा दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल पाए। विकेटकीपर श्रीकर भरत 23 रन बनाकर पवेलियन चलते बने। जबकि पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले शार्दुल ठाकुर 0 रन पर आउट होकर डगआउट वापस गए। मोहम्मद शमी 13 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन की कातिलाना गेंदबाजी के आगे बेबस दिखे टीम इंडिया के बल्लेबाज

मुकाबले की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने शानदार काम करते हुए भारतीय टीम को 234 रनों पर रोक दिया। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट नाथन लियोन ने लिए। जबकि 3 विकेट स्कॉट बोलैंड को भी मिले। मिचेल स्टार्क ने दो विकेट झटके। दूसरी तरफ एक विकेट कप्तान पैट कमिंस ने भी अपने नाम किया।

ये भी पढ़ें :Ind vs Aus: WTC फाइनल में आज बारिश डालेगी खलल! अगर ऐसा हुआ तो कौन बनेगा चैम्पियन

ट्रेविस हेड को चुना गया ‘प्लेयर ऑफ द मैच’

आपको बताते चलें की पहली पारी में शतक लगाने वाले ट्रेविस हेड दूसरी पारी में 18 रन ही बना पाए थे। मध्यक्रम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने टीम इंडिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले की पहली पारी में धांसू बल्लेबाजी करते हुए शानदार सेंचुरी लगाई।

उन्होंने इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए केवल 156 गेंदों पर 93 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 146 रन बना डाले। उनके इस दमदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से नवाजा गया। वह फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत दिलाने वाले अहम खिलाड़ी रहे हैं।

गौरतलब है कि टीम इंडिया को लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में हार झेलनी पड़ी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों से मुकाबला हारने वाली भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों साल 2021 में फाइनल मैच में आठ विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था। और अब कंगारुओं ने भारतीय टीम के जख्मों को फिर से हरा कर दिया है।

अश्विन को मौका न देना भारत के हार की बना वजह

भारतीय टीम के हार की प्रमुख वजह कप्तान रोहित शर्मा की एक छोटी गलती है। दरअसल टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अंतिम 11 में आर अश्विन को मौका नहीं दिया। अगर अश्विन प्लेइंग इलेवन में होते तो हो सकता है उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के बलबूते भारतीय टीम ये मैच भी जीत सकती थी।

ये भी पढ़ें :आईपीएल की नीलामी में रहा अनसोल्ड, अब बल्ले से भारत के खिलाफ मचा रहा तबाही, 22 चौके ठोक कूट डाले 146 रन