IND vs AUS: साल 2022 के अंत में टीम इंडिया को एशिया कप और टी20 विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में निराशा झेलनी पड़ी, जिसके बाद टीम इंडिया साल 2023 की धमाकेदार शुरूआत कर रही है। इस साल की शुरूआत में भारत ने पहले श्रीलंका को घरेलू वनडे और टी20 सीरीज में मात दी। इस वक्त भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रहा है, जबकि वनडे सीरीज में टीम मेहमानों का सूपड़ा साफ कर चुकी है।
वहीं, भारत संभावित रूप से जून में लंदन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल सकता है और घर में वनडे विश्व कप की मेजबानी करेगा।
टीम इंडिया के सबसे कठिन असाइनमेंट्स में से एक फरवरी में चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करना है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ये सीरीज काफी अहम है। टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जायेगी।
1 फरवरी को भारत पंहुच जाएगी कंगारुओं की टीम
वहीं, ये सीरीज ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिये भी काफी मायने रखती है। इस बीच खबर है कि भारत दौरे के लिये कंगारूओं की टीम आगामी 1 फरवरी को ही यहां आ जायेगा, जबकि सीरीज की शुरूआत 9 फरवरी से होनी है। खबरें हैं कि इतने दिन पहले यहां आकर ऑस्ट्रेलियन टीम प्रैक्टिस में समय बितायेगी। भारतीय टीम भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के ठीक बाद इस अहम सीरीज की तैयारियां शुरू कर देगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज नागपुर, दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में खेली जाएगी। वनडे मैच मुंबई, विशाखापत्तनम और चेन्नई में होंगे।
ये भी पढ़ें- उन्मुक्त चंद की टीम को मिली करारी हार, 32 साल का पाकिस्तानी बल्लेबाज हुआ फ्लाॅप, 8वें नंबर के बल्लेबाज ने मचाया तूफान
यहां देखें पूरा शेड्यूल
टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट : 9-13 फरवरी, नागपुर में,
दूसरा टेस्ट : 17-21 फरवरी, दिल्ली में,
तीसरा टेस्ट : 1-5 मार्च धर्मशाला में और
चौथा टेस्ट : 9-13 मार्च अहमदाबाद में।
वनडे सीरीज
पहला वनडे : 17 मार्च को मुंबई में,
दूसरा वनडे : 19 मार्च को विशाखापत्तनम में और
तीसरा टेस्ट : 22 मार्च को चेन्नई में।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जॉश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, लांस मॉरिस, एश्टन एगर, मिचेल स्वेप्सन, नाथन लियोन, जॉश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड।