13 देशों के साथ FLIGHT सर्विस शुरू करने के लिए हो रही बातचीत, कोई भारतीय पीछे नहीं छूटेगा: हरदीप सिंह पुरी

कोरोना वायरस के महामारी से भरे संकट के समय में दूसरे देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस भारत लाने का काम अभी भी जारी है। इसी बीच बीते मंगलवार को भारत के सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने अपने ऑफिशियल हैंडल से ट्वीट करते हुए बड़ी जानकारी दी हैं, जिसमें उन्होंने बताया है कि भारत सरकार 13 अन्य देशों से भी एयर ट्रेवल के इंतजाम को लेकर व्यवस्था स्थापित करने के लिए बातचीत कर रही है।

मिनिस्टर हरदीप सिंह ने कहा कि हम वंदे भारत मिशन के दायरे को और ज्यादा बढाने की कोशिश कर रहे है, इसके लिए लगातार इस दिशा की ओर काम कर रहे हैं। कोरोना वायरस महामारी के दौर में कोई भी भारतीय नागरिक पीछे नहीं छूटेगा।

बता दें कि इस समय वंदे भारत मिशन का पांचवा फेज चल रहा है। मिशन के इस चरण की शुरूआत 1 अगस्त को हुई थी। एक आकंड़े के अनुसार अब तक 8 लाख ज्यादा भारतीय नागरिक को दूसरे देशों से वापस लाया जा चुका है।

मंगलवार को खुद ही एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट करते हुए इन सब जानकारी के साथ भी बताया कि “भारत सरकार अपनी कोशिश को आगे बढ़ावे ने की कोशिश में लगे हुए है। इसके साथ ही एयर ट्रेवल की व्यवस्था को पूरा करने के लिए बाकी 13 और देशों के साथ में फ्लाइट सर्विस पर बातचीत कर रहे है। इन 13 देशों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया, इटली, जापान, न्यूजीलैंड, नाइजीरिया, बहरीन, इसराइल, केन्या, फिलीपींस, रूस, सिंगापुर, साउथ कोरिया और थाईलैंड जैसे देश शामिल हैं।”

AIR INDIA

अपने एक दूसरे ट्वीट में हरदीप सिंह पूरी ने कहा कि “हम वंदे भारत मिशन के दायरे को और आगे बढाने के लिए लगातार काम कर रहे है। यूनाइटेड स्टेट अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, यूनाइटेड अरब अमीरात, कतर और मालदीव के साथ एयर ट्रेवल की व्यवस्था पहले से ही कर ली गई है। अब हम अपनी इन कोशिशों को और आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे है।”