नागपुर टेस्ट: भारत ने आज ऑस्ट्रेलिया को नागपुर टेस्ट में पारी और 132 रन से मात दी। दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने पांच विकेट लिए और टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
नागपुर टेस्ट मैच में बने कुल 12 रिकॉर्ड, आइए डालते है इन रिकार्ड पर एक नज़र
1. टेस्ट में नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए भारतीयों द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर :-
104 – जयंत यादव बनाम इंग्लैंड
90 – फारुख इंजीनियर बनाम न्यूजीलैंड, 1965
88 – अनिल कुंबले बनाम SA, 1996
86 – करसन घावरी बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1979
84 – अक्षर पटेल बनाम ऑस्ट्रेलिया, आज
2. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज
218 – रविचंद्रन अश्विन
181 – अनिल कुंबले
172 – हरभजन सिंह
167 – नाथन लियोन
160 – जोश हेज़लवुड
157 – ग्लेन मैक्ग्रा
152* – रवींद्र जडेजा
जडेजा ने आज अपना 150वां मेडन ओवर फेंका।
3. 6 साल से अधिक समय में यह पहली बार है जब ऑस्ट्रेलिया किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 200 से कम स्कोर पर ऑलआउट हुआ है।
आखिरी बार 2016 में होबार्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 85 और 161 रन पर ऑस्ट्रेलिया ऑल आउट हुई थी।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: अगर पहले टेस्ट के तीसरे दिन जीतना है टीम इंडिया को मुकाबला तो करना होगा ये काम!
4. नागपुर में यह 91 ऑलआउट अब ऑस्ट्रेलिया का भारतीय सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में टीम का सबसे कम टोटल है।
इनका पिछला न्यूनतम :-
93 – मुंबई, 2004 में
105 – कानपुर में, 1959
107 – दिल्ली में, 1969
112 – बेंगलुरु में, 2017
5. टेस्ट पदार्पण पर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े :-
8/215 – नागपुर में जेसन क्रेजा बनाम भारत, 2008
7/124 – टॉड मर्फी बनाम भारत नागपुर में, 2023
6. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नंबर 9 या निचले स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर :-
99 – मिचेल स्टार्क मोहाली में, 2013
84 – अक्षर पटेल आज नागपुर में
74 – रेयान हैरिस मेलबर्न में, 2014
7. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय नंबर 10/11 द्वारा उच्चतम स्कोर :-
42 – बेंगलुरु में हरभजन सिंह, 2004
38 – भुवनेश्वर कुमार, चेन्नई, 2013
37 – मोहम्मद शमी आज नागपुर में
8. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई :-
29 – रिकी पोंटिंग
23* – नाथन लायन
22 – माइकल क्लार्क
19* – डेविड वॉर्नर
18 – एडम गिलक्रिस्ट
18 – मैथ्यू हेडन
9. जीत में भारतीयों द्वारा सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट:
489 – आर अश्विन
486 – अनिल कुंबले
410 – हरभजन सिंह
10. टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के शतक:
9 – कुल
9- विजय कारण में
0 – हारने के कारण में
11. मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और वर्तमान में कोच राहुल द्रविड़ और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा।
12. मोहम्मद शमी टेस्ट क्रिकेट में 25 छक्के जमा चुके हैं। वहीं राहुल द्रविड़ ने अपने क्रिकेट करियर में 22 छक्के लगाए। इसके अलावा विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अबतक 24 छक्के जड़े हैं।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: रोहित शर्मा के इस फैसले से भारत को मिली पहले टेस्ट में जीत, ऑस्ट्रेलिया को दी पारी और 132 रनों से मात