टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia) के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के पहले मुकाबले के दूसरे दिन भी भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा ऑस्ट्रेलियाई टीम पर बरकरार रहा। मुकाबले की पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों पर समेटने के बाद भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया पर 144 रनों की बढ़त ले ली है। दूसरे दिन भारत के लिए तीन बल्लेबाजों ने शानदार काम किया।
सबसे पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपना शतक पूरा। उनके बाद रवींद्र जडेजा ने अपना अर्धशतक बनाया और फिर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने भी दिन के आखिर में अपना अर्धशतक पूरा किया। दूसरे दिन अर्धशतक पूरा करने के बाद अक्षर पटेल ने बड़ा बयान दिया है।
‘वे कहते हैं कि मुझमें काबिलियत है’
दूसरे दिन का खेल संपन्न होने के बाद अक्षर पटेल ने बात करते हुए कहा,’ पिछले एक साल से बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहा। वो आत्मविश्वास काम आ रहा है। मेरी तकनीक मुझे हमेशा से पता था कि यह अच्छी है। ब्रेक मिलने पर मैं इस पर काम करता हूं। कोचिंग स्टाफ के साथ काम करें। वे मुझसे कहते हैं कि मुझमें काबिलियत है, इसलिए मैं योगदान देने की कोशिश करता हूं।’
क्रीज पर कुछ समय बिताने के बाद चीजें हो जाती हैं आसान
अक्षर पटेल ने आगे कहा, “जब आप बल्लेबाजी करने जाते हो तो आपको (उस पिच पर) कुछ कठिनाई होती है, लेकिन कुछ समय बिताने के बाद यह आसान हो जाता है। मैच में रवींद्र जडेजा के साथ हमारी बात जिस चीज पर हुई थी वो है फोकस नहीं खोने की। जब तक हम कल बल्लेबाजी करेंगे तब तक पिच अच्छा खेलेगी, और जब हमें गेंदबाजी करने का मौका मिलेगा – हमें मदद मिलेगी।”
दूसरे दिन लगाया नाबाद अर्धशतक
पहले टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में नवी नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अक्षर पटेल ने दिन का खेल समाप्त होने तक 102 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 52 रन बना लिए हैं। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजों का डटकर सामना।
इसके अलावा उन्होंने रवींद्र जडेजा (Ravindra jadeja) का बखूबी साथ निभाया। रवींद्र जडेजा 66 रन और अक्षर पटेल 52 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। मुकाबले में 144 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद भी भारतीय टीम के हाथ में 3 विकेट सुरक्षित हैं।
ये भी पढ़ें :टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ सबसे बड़ा मैच विनर प्लेयर