T-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला हारने के बाद टीम इंडिया का अगला मैच आगामी रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ है। इस मैच टीम इंडिया को बेहतरीन खेल दिखाते हुए जीत भी दर्ज करनी होगी। जीत दर्ज करने के लिए टीम इंडिया को बैटिंग, बॉलिंग के अलावा फील्डिंग डिपार्टमेंट में भी कमाल दिखाने की जरूरत होगी।
पहला मैच हारने के बाद से ही इंडिया को टीम सिलेक्शन को लेकर काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं। अब इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने भारत को प्लेइंग इलेवन को लेकर अपना सुझाव दिया है।
जो जीतेगी वही टीम जायेगी आगे
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ‘कू’ सोशल मीडिया एप पर अपनी राय जाहिर करते हुए लिखा, “जो भी टीमें जीतेगी उसके पास टूर्नामेंट में आगे बढ़ने का चांस होगा.” इसके अलावा इंडियन प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव होनी चाहिए उसके बारे में भी ‘कू ‘ एप्प पर लिखा।”
अज़हर बोलें- पंड्या की जगह ईशान को उतारो
मोहम्मद अजहरूद्दीन ने ‘कू ‘ पर लिखते हुए कहा कि, “हमें इस रविवार को आत्मविश्वास के साथ और पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरना चाहिए, मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि अगर पंड्या अनफिट हैं तो ईशान किशन को खेलना चाहिए, और चक्रवर्ती की जगह अश्विन को प्लेइंग इलेवन में होना चाहिए।”
वरुण की जगह आश्विन को मिल सकता है मौका
हार्दिक पांड्या पिछले काफी समय से गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं हार्दिक पांड्या का पाकिस्तान के खिलाफ भी फिटनेस सही नहीं था ऐसे में उनको केवल बल्लेबाज के तौर पर खिलाया गया था। लेकिन कंधे की चोट के चलते उन्हें इंडिया की फील्डिंग के दौरान बाहर बैठना पड़ा था। लेकिन अब हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी की नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम प्रबंधन उन्हें अगले मैच में मौका दे सकता है।
दूसरी तरफ अगर बात करें वरुण चक्रवर्ती की तो बीते आईपीएल में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है लेकिन वे T20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ छाप छोड़ने में पूरी तरह नाकाम साबित हुए। ऐसे में कहा यह जा रहा है कि वरुण चक्रवर्ती की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच में रविंद्र चंद्र अश्विन को टीम में शामिल किया जा सकता है।