बाबा रामदेव बोले, सही समझ के लिए दीपिका पादुकोण को मुझ जैसा सलाहकार रख लेना चाहिए

योग गुरु बाबा रामदेव अक्सर ही राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। दरअसल जब उनसे हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की जवाहर लाल नेहरू यूनिव’र्सिटी कैंपस में जाने को लेकर सवा’ल किया गया तो योग गुरु बाबा रामदेव ने जवाब देते हुए कहा कि दीपिका में बतौर अभिनेत्री काफी अच्छी कुशलता है, हालांकि सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर उन्हें अभी बहुत कुछ जानने की जरूरत है। उन्हें अभी देश के बारे में और अधिक पढ़ना पड़ेगा। साथ ही इसको समझना भी पड़ेगा। उन्हें अभी इस समझ को हासिल करने के लिए बड़े निर्णय लेने पड़ेगे।

अपनी बात को जारी रखते हुए योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि मुझे लगता है दीपिका पादुकोण को स्वामी रामदेव जैसा कोई सलाहकार रख लेना चाहिए, जो उन्हें ऐसे मु’द्दों पर ठीक जानकारी दे सके।

baba ramdev 1569261847

योग गुरु बाबा रामदेव ने आगे कहा कि कुछ लोगों को सीएए का फुल फॉर्म तक नहीं मालूम लेकिन वह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का वि’रोध कर रहे हैं, हालांकि प्रधानमंत्री खुद कई बार यह बात कह चुके हैं कि नागरकिता संशोधन कानून किसी व्यक्ति की नागरिकता लेने के लिए नहीं बना है बल्कि यह तो देने के लिए बनाया गया है।

गौरतलब है कि इस वक्त पूरे देश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अलग अलग राय रखी जा रही है। इसमें से कुछ लोग यह कह रहे हैं कि नागरिकता संशोधन कानून ध’र्म के आधार पर लिया गया फैसला है तो कुछ लोग यह कह रहे हैं कि इसमें पाकि’स्तान, अफगानि’स्तान और बांग्ला’देश में धा’र्मिक रूप से प्रता’ड़ित किए गए लोगों को भारत में नागरिकता देने का अधिकार देता है।फिलहाल इस को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-साम’ने है और दोनों ही पार्टियां के नेता एक दूसरे पर आ’रोप- प्रत्या’रोप लगा रही है।