“तू मैच विनर है मेरा, सिर झुकाना नहीं..”,भारत से मिली हार के बाद Babar Azam ने बढ़ाया टीम का हौसला

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने बड़ी बात बोल दी है।

उन्होंने मुकाबले के बाद ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ियों की एक क्लास लगाई और उन्हें आगे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को 4 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा।

मोहम्मद नवाज को कप्तान के तौर पर किया सपोर्ट

टीम की हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान Babar Azam ने अपनी स्पीच में खास तौर पर स्पिनर मोहम्मद नवाज़ से कहा कि सिर झुकाना नहीं है। इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और आगे के मैचों पर भी फोकस करना है।

साथ ही Babar Azam ने अपने खिलाड़ियों के कांफिडेंट लेवल को बढ़ाने के लिए कहा कि अभी आगे काफी मुकाबले खेलने हैं। टीम का सफर अभी थमा नहीं है। बाबर आजम ने खिलाड़ियों से कहा कि ट्रॉफी जीतने के लिए पूरी ताकत लगानी है।

ये भी पढ़ें- आखिरी ओवर में चाहिए थे 16 रन, विराट कोहली ने ऐसे छीना PAK के जबड़े से जीत; पढ़िए आखिरी 6 गेंद का रोमांच

टीम के तौर पर हारे हैं, टीम के तौर पर जीतेंगे

पाकिस्तान के कप्तान Babar Azam ने कहा,”बहुत अच्छा मैच हमने खेला। प्रयास हमारे हाथ में है। कुछ गलतियां की हैं… उनसे सीखना होगा। गिरना नहीं। टूर्नामेंट शुरू हो गया है। अभी बड़े मैच पड़े हैं। गिरे कोई न … मैं फिर बोलूंगा कि किसी एक बंदे की वजह से नहीं हारे हैं। हम सब हारे हैं।

किसी पर उंगली नहीं उठानी है। यह इस टीम में नहीं होगा। बतौर टीम हारे हैं। बतौर टीम ही हम जीतेंगे। एक साथ रहना है। अच्छा प्रदर्शन किया है। वह भी देखो। हां… थोड़ी-थोड़ी गलतियां हो रही हैं, उनमें सुधार करना है बतौर टीम।”

मुकाबला आखिरी ओवर तक गया, ये सबसे अच्छी बात

पाकिस्तान के कप्तान Babar Azam ने मोहम्मद नवाज से कहा, ‘स्पेशली नवाज… कोई मसला नहीं है। तू मैच विनर है मेरा। मुझे तुझ पर हमेशा भरोसा रहेगा। सिर झुकाना नहीं। तू मैच जिताएगा मुझे। बहुत अच्छा प्रयास था… प्रेशर वाला मैच था। लेकिन तू मैं को इतने क्लोज लेकर गया। बहुत ही शानदार था।’

गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को चार विकेट से शिकस्त दी है। भारत के लिए इस मुकाबले में विराट कोहली ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली। हार्दिक पांड्या ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए पहले गेंदबाजी में 3 विकेट निकाले और फिर बल्लेबाजी में 40 रनों का योगदान दिया। आर अश्विन ने आखिरी गेंद पर 1 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान से मिली भारत को शानदार जीत के बाद जानें T20 World Cup Points Table का ताजा हाल, ये टीम टॉप पर