क्रिकेट के खेल में कब क्या हो जाए किसी को कुछ पता नहीं होता है। ऐसा ही एक कारनामा महिला T20 क्रिकेट चैंपियनशिप के दौरान देखने को मिला।
बहरीन महिला क्रिकेट (Bahrain Women Cricket Team) टीम ने 22 मार्च मंगलवार को अमीरात क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए GCC महिला T20 चैंपियनशिप 2022 के एक मुकाबले में सऊदी अरब के विरुद्ध 20 ओवर में 1 विकेट खोकर 318 रनों का विशाल स्कोर बना कर कीर्तिमान स्थापित किया है। T20 फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर (महिला- पुरुष दोनों) में अब तक यह सबसे बड़ा SCORE है।
49 रन पर सिमट गई सऊदी अरब की महिला टीम
🚨 Record alert 🚨
Bahrain broke Uganda’s record score of 314 for 2 to go to the 🔝
Credits: Cricket Bahrain pic.twitter.com/RkcUP7t4Ek
— Women’s CricZone @ #CWC22 (@WomensCricZone) March 22, 2022
बहरीन की टीम (Bahrain Women Cricket Team) के लिए दीपिका रसंगिका ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 66 गेंदों में 161 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत बहरीन की टीम 318 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही। बहरीन टीम की 38 वर्षीय कप्तान दीपिका रसंगिका ने अपनी 161 रन की पारी के साथ एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 150 रन से अधिक की पारी खेलनी वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं।
बहरीन की थरंगा गज नायके ने भी 94 रनों का बेहतरीन योगदान दिया। दूसरी तरफ जवाब में सऊदी अरब की पूरी टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर महज 49 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगा पाई। ऐसे में बहरीन की टीम रिकॉर्ड 269 रनों से मुकाबला जीतने में कामयाब रही।
आपको बताते चलें कि महिला क्रिकेट में इससे पहले सबसे अधिक रनों का रिकॉर्ड युगांडा की महिला क्रिकेट टीम के नाम पर था। युगांडा की टीम ने साल 2019 में माली के विरुद्ध खेले गए एक मुकाबले में 314 रन बनाए थे।
बहरीन और सऊदी अरब के बीच खेले गए मुकाबले में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर
1- GCC महिला T20 चैंपियनशिप 2022 के अंतर्गत खेले गए एक मैच में कई रिकॉर्ड भी बने। बहरीन की महिला बल्लेबाज दीपिका ऐसी पहली पहली बल्लेबाज बन गई हैं जिन्होंने T20 अंतरराष्ट्रीय में 150 से अधिक स्कोर बनाने का कारनामा किया है।
2-बहरीन और सऊदी अरब के बीच खेले गए इस मुकाबले में बहरीन की टीम को 269 रनों के बड़े अंतर से रिकॉर्ड जीत हासिल हुई है। ऐसे में रनों के लिहाज से यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है।
3-सऊदी अरब और बहरीन के बीच खेले गए इस मुकाबले में बहरीन की टीम ने 318 रन जरूर बनाए मगर दिलचस्प बात यह रही कि उनकी टीम का कोई भी बल्लेबाज एक भी छक्का नहीं लगा पाया मगर चौकों की बारिश करते हुए 50चौके उड़ा डाले।