पाकिस्तान की टीम में मौजूदा समय में शोएब मलिक सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 साल से भी अधिक गुजार चुके हैं। मगर उन्होंने जिस तरह से बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में रन आउट होकर अपना विकेट गंवाया। उसको देखते हुए उन्हें बेहद लापरवाह माना जा सकता है।
क्रिकेटर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में दो दशक से ज्यादा का वक्त बिताया हो और वह ऐसे गैर जिम्मेदाराना तरीके से रन आउट होकर पवेलियन लौटे तो सवाल उठने लाजमी है। दरअसल पाकिस्तान की पारी के 8 ओवर में ये वाकया हुआ। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान बॉलिंग कर रहे थे।
विकेटकीपर ने पलक झपकते ही बिखेर दी गिल्लियां
Shoaib Malik 😂😂😂 pic.twitter.com/O7qHYQMSVD
— Adish 🇮🇳 (@36__NotAllOut) November 19, 2021
उनके इस ओवर की आखिरी बॉल पर स्वयं मलिक ने रक्षात्मक तरीके से शॉट खेला गेंद विकेटकीपर नूरुल हसन के दस्तानों में समा गई। मगर शोएब मलिक उस दौरान क्रीज के बाहर टहलते हुए दिखाई दिए। बांग्लादेश की विकेट कीपर नुरुल हसन ने चतुराई दिखाते हुए शोएब मलिक को रन आउट कर दिया।
शोएब मलिक जब तक क्रीज पर वापस लौटते तब तक गेंद स्टंप से टकरा चुकी थी और गिल्लियां नीचे गिर गई थी। विकेटकीपर ने विकेट के लिए अपील की और तीसरे अंपायर ने बांग्लादेश की टीम के पक्ष में डिसीजन दिया। इसके बाद शोएब मलिक 3 गेंदों में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
शोएब का रन आउट होने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। वही पाकिस्तान के फैंस भी इस तरीके से शोएब मलिक के विकेट गंवाने को पचा नहीं पा रहे हैं।
लापरवाही में गंवाया विकेट, टीम कर रही थी संघर्ष
पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज शोएब मलिक ने विश्वकप में स्कॉटलैंड के खिलाफ 18 गेंदों में 54 रनों की तेजतर्रार पारी खेली थी। मगर बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही T20 सीरीज में उन्होंने बड़ी लापरवाही करते हुए अपना विकेट गंवाया। क्योंकि जिस वक्त शोएब मलिक रन आउट होकर पवेलियन लौटे उस वक्त पाकिस्तान की टीम 23 रन पर तीन विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही थी। जबकि बांग्लादेश ने इस मुकाबले में 127 रन ही बनाए थे।
टीम मुश्किल में फंसी थी और शोएब मलिक ने लापरवाही दिखाते हुए विकेट गंवाकर पवेलियन लौटे इतना ही नहीं पाकिस्तान के 6 खिलाड़ी 100 रन के स्कोर के अंदर ही पवेलियन वापस लौट गए थे। मगर शादाब खान 21 रन और मोहम्मद नवाज नाबाद 18 रन ने टीम को पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में 4 विकेट से जीत दिला दी।
ये भी पढ़ें- शाहिद अफरीदी ने चुनी दुनिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन टीम, सिर्फ एक भारतीय को दी जगह, देखें लिस्ट
सेमीफाइनल के विलेन हसन अली बने मैन आफ द मैच
आईसीसी t20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में मैथ्यू वेड का कैच छोड़ने के बाद आलोचकों के निशाने पर आने वाले हसन अली ने इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया। हसन अली ने चार ओवर गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। जबकि शादाब खान और मोहम्मद नवाज एक-एक विकेट लेने में कामयाब हुए।