IND vs BAN: पहले टेस्ट में मिली हार नहीं पचा पा रहे कप्तान शाकिब अल हसन, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला अपने नाम कर लिया है।

चटगांव में हुए इस पहले मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया परिणाम स्वरुप शाकिब अल हसन की कप्तानी वाली बांग्लादेश टीम को हार का सामना करना पड़ा। केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच में 181 रनों से जीत हासिल की है।

शाकिब अल हसन ने इस खिलाड़ी को ठहराया जिम्मेदार

भारत से पहला टेस्ट मैच हारने के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा कि, “उन्होंने पहली पारी में बल्लेबाजी इतनी अच्छी नहीं की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एक लंबे समय के बाद बांग्लादेश टीम क्रिकेट खेल रही है, हालांकि बल्लेबाजी के लिए पिच अच्छी थी।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: 3 कारण, चटगांव टेस्ट में बांग्लाेदश के खिलाफ टीम इंडिया को मिली शानदार जीत, आखिरी सबसे अहम

परंतु हम पहली पारी में इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। हम 5 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं ऐसे में कोई बहाना नहीं हो सकता था। हमने इस टेस्ट मैच से हुई गलतियों से सीखा है। वहीं भारतीय टीम को इस जीत का श्रेय जाना भी चाहिए क्योंकि उन्होंने सही समय पर सही गेंदबाजी करते हुए हम पर दबाव भी बनाया।”

जाकिर को लेकर शाकिब ने दिया यह बयान

जाकिर के बारे में बात करते हुए शाकिब अल हसन ने कहा कि, “जाकिर घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा खेल रहे थे इसलिए हमने उसे टेस्ट टीम में चुना। उम्मीद है कि वह बांग्लादेश के लिए आगे मैच में और भी शतक लगाएंगे। हमें पूरे 5 दिन का क्रिकेट खेलना है। ऐसे में हमें बल्ले और गेंद दोनों के साथ अच्छा प्रदर्शन करना होगा। भारत जैसे विश्व की नंबर वन टीम को हराने के लिए हमें पूरे टेस्ट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाना होगा।ठ

जानकारी के लिए बता दें कि भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में बांग्लादेश की ओर से जाकीर हसन ने शतक लगाया था वहीं पहली पारी में फ्लॉप हो जाने के बाद दूसरी पारी में शाकिब अल हसन और जाकिर हसन दोनों ने शानदार पारी खेली परंतु फिर भी वह टीम को जीत नहीं दिला सके।

यह भी पढ़ें : IND vs BAN : केएल राहुल के इस एक फैसले से भारत को मिली शानदार जीत, बांग्लादेश को पहले टेस्ट में 188 रन से दी करारी मात