IND vs BAN: कुलदीप यादव की फिरकी के आगे बेबस दिखी बांग्लादेश, 150 रन पर सिमटी पूरी टीम, भारत के पास 254 रन की बढ़त

IND vs BAN: बांग्लादेश की टीम आज तीसरे दिन का खेल शुरू होने पर 133/8 के अपने स्कोर से आगे खेलना शुरू की। बांग्लादेश के टेल एंडर्स फॉलोऑन को टालने की हर संभव कोशिश कर रहे थे।

पर एक बार फिर कुलदीप यादव की फिरकी का जादू चला और बांग्लादेश की टीम केवल 11 की रन और जोड़ पाई थी कि इबादत हुसैन के अपना विकेट गवां दिया।

कुलदीप यादव ने टेस्ट क्रिकेट में लिया अपना तीसरा पांच विकेट हॉल

इबादत को कुलदीप ने अपनी फिरकी के जाल में फसाते हुए ऋषभ पंत के हाथों कैच करवाया। इसी के साथ कुलदीप ने पहले पारी में अपना पांच विकेट हॉल भी पूरा किया। ये 8 टेस्ट मैचों में कुलदीप का तीसरा पांच विकेट हॉल था।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN : दूसरे दिन बने कुल 8 रिकाॅर्ड, कुलदीप यादव ने किया कमाल तो आर अश्विन ने बनाया अनोखा कीर्तिमान

इसके बाद बांग्लादेश के बल्लेबाज केवल 6 रन ही और जोड़ पाए थे कि अक्षर पटेल ने मेंहदी हसन को आउट कर बांग्लादेश की पूरी टीम को पवेलियन पहुंचा दिया। बांग्लादेश की पूरी टीम 150 रन पर ऑल आउट हो गई।

बांग्लादेश की टीम रही 254 रन पीछे, भारतीय टीम ने नहीं दिया फॉलोआन

आपको बता दे भारत ने अपनी पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, और आर अश्विन के अर्धशतक के बदौलत बोर्ड पर 404 रन लगाए थे। जवाब में कोई भी बल्लेबाज 50 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।

जिसके चलते बांग्लादेश की पूरी टीम 150 रन पर ऑल आउट हो गई और भारतीय टीम से 254 रन पीछे रह गई। पर फिर भी भारतीय कप्तान द्वारा बांग्लादेश को फॉलोआन नहीं दिया गया। अब एक बार फिर भारतीय बल्लेबाज बल्लेबाजी करने आयेंगे।

भारत की तरफ से सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, भारत के पांच गेंदबाज में से चार को विकेट मिले, कुलदीप यादव ने पांच, मोहम्मद सिराज ने तीन, वहीं उमेश यादव और अक्षर पटेल ने एक एक विकेट लिए। अब भारतीय बल्लेबाज आज के पूरे दिन बैटिंग कर, शाम को डिक्लेयर करने का सोच सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 22 महीने बाद टीम इंडिया में मिला मौका, बल्ले के बाद गेंद से बरपाया कहर, हासिल किया ये बड़ा कीर्तिमान