IND vs BAN : भारत से मिली हार के बाद बांग्लादेश टीम में हुए बड़े बदलाव, दूसरे टेस्ट में हुई इस धाकड़ गेंदबाज की एंट्री

IND vs BAN : टीम इंडिया के हाथों पहला टेस्ट मुकाबला 188 रनों से गंवाने वाली बांग्लादेश टीम ने सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट मुकाबले के लिए अपनी स्क्वायड में एक बदलाव किया है।

ऐसा इसलिए क्योंकि बांग्लादेश टीम के तेज गेंदबाज इबादत हुसैन चोटिल होकर दूसरे टेस्ट मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर टीम मैनेजमेंट ने बाएं हाथ के स्पिनर नसुम अहमद को दूसरे टेस्ट के लिए टीम में जगह दी है।

अंतिम टेस्ट मुकाबले के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान

आपको बताते चलें कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए अंतिम टेस्ट मुकाबले के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान किया है। मेजबान टीम में एक बदलाव हुआ है। उन्होंने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी है।

जिस खिलाड़ी को टीम में जगह दी गई है उसने बांग्लादेश के लिए अब तक 28 टी20 मुकाबला और 4 वनडे खेलें हैं। गौर करने वाली बात यह है कि नसुम अहमद को शाकिब अल हसन के कवर के तौर पर टीम में जगह मिली है।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली के बाद ये युवा बनेगा अगला सबसे बड़ा बल्लेबाज, पूर्व दिग्गज ने की भविष्यवाणी

कंधे की चोट के कारण दूसरे मैच में गेंदबाजी नहीं करेंगे शाकिब अल हसन

बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) दूसरे टेस्ट मुकाबले में गेंदबाजी करते नहीं नजर आएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि कंधे और पसली में चोट है। शाकिब अल हसन ने पहले टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में केवल 12 ओवर ही गेंदबाजी की थी।

चोट की वजह से उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं करने का फैसला किया था। उन्होंने बल्लेबाजी में जौहर दिखाए थे। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल और शोरीफुल इस्लाम चोट के कारण दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए स्क्वायड में जगह नहीं पा सके।

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए बांग्लादेश की टीम इस प्रकार है :

शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल हुसैन, जाकिर हसन, मुशफिकुर रहीम, मोमिनुल हक, यासिर अली, नूरल हसन, लिटन दास, तैजुल इस्लाम, मेहदी हसन मीराज, तस्कीन अहमद, महमूदुल हसन, खालिद अहमद और रहमान राजा।

ये भी पढ़ें :शर्मनाक हार के बाद छलका बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन का दर्द, बताया टीम इंडिया के खिलाफ कहां हुई चूक