IND vs BAN: विकेट के लिए तरसे भारतीय बाॅलर्स, दोनों ओपनरों ने ठोकी फिफ्टी, जीत से 394 रन दूर बांग्लादेश टीम

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश टीम के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले का आज चौथा दिन है। टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 513 रनों पर बड़ा लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने बगैर कोई विकेट खोए स्कोरबोर्ड पर 119 लगा लिए हैं।

बांग्लादेश टीम को जीत के लिए अभी भी 394 रन की जरूरत है। वहीं भारतीय टीम के सामने पहली चुनौती इस साझेदारी को तोड़ना है।

इस समय जाकिर हुसैन 55 रन बनाकर जबकि नजमुल हुसैन 64 रन बनाकर डटे हुए हैं। यह दोनों खिलाड़ी 119 रन जोड़ चुके हैं। अब तक भारतीय टीम बांग्लादेश की दूसरी पारी में एक भी विकेट निकालने में सफल नहीं हुए हैं।

42 ओवर के खेल में एक भी विकेट नहीं ले पाए भारतीय गेंदबाज

दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाज अब तक नाकाम साबित हुए हैं। भारत के लिए मोहम्मद सिराज अब तक 10 और फेंक कर 32 रन दे चुके हैं। रविचंद्रन अश्विन 14 ओवर में 43 रन दे चुके हैं।

अक्षर पटेल 5 ओवर में 12 रन दे चुके हैं जबकि कुलदीप यादव 7 ओवर में 21 रन दे चुके हैं लेकिन इनके गेंदबाजों ने भारत के लिए कोई भी विकेट नहीं लिया है।

ये भी पढ़ें- रणजी ट्राॅफी में गेंदबाजों ने मचाई तबाही, 7 बल्लेबाजों को 0 पर भेजा पवेलियन, 25 रन पर ऑलआउट हुई पूरी टीम

भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 258 रन बनाकर कर दी थी पारी घोषित

इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 258 रन स्कोर बोर्ड पर लगाते हुए पारी घोषित करने का फैसला किया था। दूसरी पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा 110 रन शुभ्मन गिल के बल्ले से निकले थे। शुभ्मन गिल ने 152 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 110 रन बनाए थे।

पहली पारी में शतक से चूकने वाले चेतेश्वर पुजारा भी दूसरी पारी में शतक जड़ने में कामयाब हुए हैं उन्होंने 130 गेंदों पर 13 चौके लगाकर 102 रन बनाए। 102 रनों की पारी खेलकर चेतेश्वर पुजारा नाबाद पवेलियन लौटे। जबकि विराट कोहली 29 गेंदों पर 19 रनों की पारी खेलकर नाबाद पवेलियन लौटे। कप्तान केएल राहुल 62 गेंदों पर 23 रन बना सके।

दूसरी पारी में बांग्लादेश के गेंदबाज भी तरस गए थे विकेट को

दूसरी पारी में जिस दौरान भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी उस समय बांग्लादेश के गेंदबाज भी विकेटो लिए तरसते देखे गए थे। दूसरी पारी में बांग्लादेश के लिए खालिद अहमद ने 51 रन देकर एक विकेट और मेहदी हसन मीराज ने 82 रन देकर एक विकेट लिया।

इन दोनों गेंदबाजों के अलावा मेजबान टीम के किसी भी गेंदबाज को सफलता नहीं मिली थी। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 258 रन बनाने के दौरान केवल 2 विकेट ही गंवाए थे।

ये भी पढ़ें :Ind vs Ban: तीसरे दिन का खेल खत्म, बांग्लादेश के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य, टीम इंडिया को जीत के लिए चाहिए 10 विकेट