आईसीसी T20 विश्व कप 2021 के 36वें मुकाबले में नामीबिया की टीम ने टॉस जीतकर कीवियों को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कीवी टीम ने 4 विकेट खोकर 163 रनों का स्कोर खड़ा किया। न्यूज़ीलैंड के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे मार्टिन गुप्टिल ने 18 गेंदों में 18 रन बनाकर वीस की बाल पर विकेट गवांकर पवेलियन लौटे।
मार्टिन ने पिछले मुकाबले में स्कॉटलैंड के खिलाफ शानदार 94 रनों की पारी खेली थी। हालाँकि, वे स्कॉटलैंड के खिलाफ शतक जड़ने से चूक गए थे। मार्टिन के साथी ओपनर बल्लेबाज़ भी 15 गेंद खेलकर 19 रन बनाकर लिंगेन का शिकार बने। जबकि कप्तान केन विलियमसन ने तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए 28 रनो की पारी खेली इस दौरान उन्होंने 25 गेंदों का सामना करते हुए 1 छक्का और 2 चौके भी जड़ें। नामीबिया के लिए बर्नार्ड ने 1 विकेट, डेविड वीस ने 1 विकेट जबकि इरासमस ने एक कीवी खिलाडी को पवेलियन भेजा।
मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने की ताबड़तोड़ बैटिंग
न्यूजीलैंड के लिए पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ग्लेन फिलिप्स ने सिर्फ 21 गेंदों का सामना करते हुए 3 शानदार छक्कों और 1 चौके की बदौलत 39 रनो की तेज़तर्रार पारी खेली। वहीँ नंबर 6 बल्लेबाजी के लिए आए
जेम्स नीशम ने 35 रनों की बार पारी खेली। जेम्स नीशम ने अपनी इनिंग में 23 गेंदे खेली और 2 छक्कों के अलावा एक चौका भी लगाया।
नामीबिया के सामने रखा 165 रनों का लक्ष्य
नामीबिया आज के इस मुकाबलें में कीवियों को हराकर इस टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत की तलाश में होगी। कीवियों द्वारा दिए गए 164 रनों को अगर नामीबिया हासिल करने में कामयाब हो जायेगी तो ये टूर्नामेंट में अब तक सबसे बड़ा उलटफेर माना जायेगा।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड का पलड़ा हालांकि नामीबिया के खिलाफ काफी भारी है लेकिन भारतीय फैंस कहीं न कहीं उम्मीद कर रहे होंगे कि नामीबिया कहीं से उलटफेर कर दे। अगर ऐसा हो जाता है तो भारतीय टीम के अंतिम चार में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी।