15 महीने से वापसी का कर रहा इतंजार, सहवाग की तरह बल्ले से मचाता तूफान, फिर भी चयनकर्ता नहीं दे रहे मौका

भारत काफी समय से वीरेंद्र सहवाग जैसे विस्फोटक सलामी बल्लेबाज की तलाश में है। टी 20 जैसी फॉर्मेट में एक ऐसे खिलाड़ी का शुरुआत में होना बहुत जरूरी हैं।

ऐसे खिलाड़ी से टीम को एक मनोविज्ञानिक तरह से एडवांटेज मिलता हैं। ऐसा नहीं है कि टीम मैनेजमेंट के पास ऐसा खिलाड़ी नहीं हैं। बस बात इतनी है कि ऐसे खिलाड़ी के होते हुए भी मैनेजमेंट द्वारा बहुत लम्बे समय से उसे नजरंदाज किया जा रहा हैं।

पृथ्वी शॉ एक परफेक्ट टी20I खिलाड़ी, बहुत लंबे समय से कर रहे है टीम में सलेक्शन का इंतजार

हम बात कर रहे है पृथ्वी शॉ की। शॉ लगातार तरीके से अपने को डोमेस्टिक सर्किट में साबित कर रहे हैं। उन्होंने हाल में सय्यद मुस्ताक अली ट्रॉफी में विस्फोटक अंदाज से शतक लगाया था। अगर भारतीय टीम और सेलेक्टर्स ईमानदारी से युवाओं को मौका देना चाह रहे है तो मौजूदा समय में पृथ्वी से बेहतर विकल्प नहीं होगा।

ये भी पढ़ें- अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने किया रिटेन, क्या आईपीएल 2023 में मिलेगा डेब्यू का मौका?

पृथ्वी की शैली टी 20 से बहुत मेल खाती हैं। पृथ्वी अभी केवल 23 साल के है। उन्होंने अपना आखिरी और एकमात्र टी 20I जुलाई 2021 के खेला था। तबसे ही ये युवा इस इंतजार ने है कि कभी तो सेलेक्टर्स की नज़र इनपर पड़ेगी।

ये है पृथ्वी शॉ के आंकड़े 15 से भी ज्यादा महीने से नहीं मिला है कोई मौका

पृथ्वी के आंकड़ों की बात करे तो उन्होंने अब तक खेले एक टी 20I में कोई रन नहीं बनाया था। वहीं उनके नाम 6 ओडीआई में 189 रन हैं जो 114 की स्ट्राइक रेट से आए हैं।

वहीं विभन्न टी 20 मैच में उन्होंने 92 पारियों में 150 की भी ऊपर की स्ट्राइक रेट से 2401 रन बनाए है। जिसमें एक शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। इससे आप उनके तूफानी अंदाज के बारे में समझ सकते हैं। उम्मीद है कि 15 महीने से अपनी बारी का इंतजार कर रहे इस खिलाड़ी को जल्द ही मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा का हो सकता है आखिरी टी20 वर्ल्ड कप, जानिए कौन धाकड़ बल्लेबाज ले सकता है हिटमैन की जगह