वर्ल्ड कप 2023 में ऐसा नजर आ सकता है भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम, नंबर-3 पर उतर सकता है ये धुरंधर

वर्ल्ड कप 2023: अगले साल 50 ओवर का वर्ल्ड कप 2023 होना हैं। हर टीम इसके लिए खूब मेहनत कर रही है। भारतीय टीम का फिलहाल ओडीआई सफर तो कुछ खास नहीं रहा। टीम को बांग्लादेश से सीरीज हार का सामान करना पड़ा। ऐसे में भारतीय टीम को अपने प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव करने होंगे।

वर्ल्ड कप 2023 में ऐसा नजर आ सकती है भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम।

1. रोहित शर्मा

अनुभवी रोहित शर्मा टीम का नेतृत्व करेंगे साथ ही टीम के लिए ओपनिंग करते भी नज़र आयेंगे। रोहित जब फॉर्म में होते है तो उन्हें रोक पाना मुश्किल होता है, हाल में बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल होने के बावजूद उन्होंने एक बेहतरीन पारी खेली थी। रोहित ने भारत के लिए 235 ओडीआई खेले है और उनके पास बहुत सारा एक्सपीरियंस हैं।

2. ईशान किशन

युवा विकेटकीपर को अभी तक टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले है। पर अभी बांग्लादेश के खिलाफ ओडीआई में मौका मिलने पर उन्होंने विश्व का सबसे तेज दोहरा शतक लगा दिया था। ऐसे में टीम इस युवा पर भरोसा जता सकती है। वह ने केवल टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह पाएंगे। बल्कि रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते भी नज़र आयेंगे।

ये भी पढ़ें- IPL 2023 की नीलामी में इन 3 खिलाड़ियों को हर हाल में खरीदेगी गुजरात टाइटंस, नंबर 1 प्लेयर तो आशीष नेहरा का फेवरेट

3. विराट कोहली

नंबर तीन पर विश्व के सबसे महान बल्लेबाज में से एक विराट कोहली होंगे। विराट ने इस साल ओडीआई में एक शतक और 2 अर्धशतक लगाए है। वह काफी अच्छी लय में नज़र आ रहे है। ऐसे में भारत के लिए 265 ओडीआई खेलने वाले भारत का सबसे अनुभवी खिलाड़ी अपनी हमेशा की पोजिशन नंबर तीन पर नजर आयेगा।

4. सूर्यकुमार यादव

व्हाइट गेंद क्रिकेट में धमाल मचाने वाले यादव को टीम वर्ल्ड कप 2023 में नंबर चार पर मौका देगी। यादव जितनी गेंद खेलेंगे। टीम उतने ही जल्दी बड़े टोटल को तरफ बढ़ने लगेगी। यादव अच्छी स्ट्राइक रेट से बैटिंग करना पसंद करते हैं। यादव ने इस साल भारत के लिए 13 ओडीआई खेले है जिसमें 260 रन बनाए हैं।

5. ऋषभ पंत

भारत की विकेटकीपिंग की पहली पसंद ऋषभ हालांकि अभी फॉर्म में नहीं है। पर उनके जैसा खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर में कभी भी अक्रामक बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम को बैकफुट पर डाल सकता है। 2023 वर्ल्ड कप में इनपर भी ढेर सारी जिम्मेदारी होगी।

6. हार्दिक पांड्या

भारत के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक ने न केवल गेंद से बल्कि बल्ले से भी इस साल धमाल मचाया है। जब जब भारतीय टॉप ऑर्डर फेल हुआ है तब तब हार्दिक ने रन बनाए हैं।

ऐसे में भारतीय की बल्लेबाजी क्रम में हार्दिक को भी जगह मिलेगी। इसके साथ साथ हार्दिक को भारत का उपकप्तान भी नियुक्त किया जा सकता हैं।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में नहीं मिला मौका तो सूर्यकुमार यादव ने रणजी ट्रॉफी में बल्ले से मचाया कहर, 112 स्ट्राइक से ठोके 90 रन