BBL: 10 चौके और 2 छक्के की मदद से हेडन ने खेली तूफानी पारी, सिडनी सिक्सर्स को दिलाई फाइनल में जगह

बिग बैश लीग के सेमीफाइनल मैच में सिडनी सिक्सर्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 4 विकेट से मात दी है। यह मुकाबला अपने नाम करने के साथ सिडनी सिक्सर्स की टीम ने बिग बैश लीग के फाइनल में जगह बना ली है। जबकि इस मुकाबले में हारने वाली सिडनी सिडनी स्ट्राइकर्स की टीम का सफर खत्म हो गया।

इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 167 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स ने लास्ट गेंद पर जीत हासिल कर ली। सिडनी सिक्सर्स की इस जीत में हेडेन कर (Hayden Kerr) हीरो रहे। उन्होंने 58 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 2 छक्के की मदद से बिना आउट हुए 98 रन की तूफानी पारी खेली। हेडन केर अपनी इस पारी के दौरान अंतिम गेंद पर चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई।

आखिरी ओवर में बनाने थे 12 रन

1 147

मैच के लास्ट ओवर में सिडनी सिक्सर्स की टीम को जीत के लिए 12 रनों की दरकार थी। ओवर की पहली गेंद पर हैरी कनवे ने सीन एबोट को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद दूसरी गेंद पर डवार्शियस रन आउट हो गए। ओवर की तीसरी गेंद पर जॉर्डन सिल्क ने एक रन लिया इसके बाद Hayden Kerr स्ट्राइक पर आए।

आखिरी की 3 गेंदों पर सिडनी सिक्सर की टीम को 10 रनों की जरूरत थी। हेडन केर ने ओवर की चौथी गेंद पर सिक्स जड़कर जीत की उम्मीदें जगा दीं। पांचवीं गेंद पर 2 रन लिए और अंतिम गेंद पर 4 जड़कर सिडनी सिक्सर्स को फाइनल का टिकट दिलाया।

इस खिलाड़ी का कैच टपकाना एडिलेड स्ट्राइकर्स को पड़ गया महंगा

168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी सिक्सर्स की शुरुआत काफी खराब रही। सलामी बल्लेबाज जोश फिलिपि की अनुपस्थिति में हेडन कर सलामी बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए उनके साथी खिलाड़ी जस्टिन इवांडानों 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके तुरंत बाद जेक कोर्डर भी 10 रन बनाकर आउट हो गए। कैप्टन हेनरी के 13 रन और डायन क्रिस्टियन 1 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में सिडनी सिक्सर्स की टीम मुश्किलों में फंसती नजर आ रही थी मगर दूसरी तरफ Hayden Kerr विस्फोटक अंदाज में बैटिंग कर रहे थे।

इस सलामी बल्लेबाज ने सीन एबॉट के साथ मिलकर 55 रनों की शानदार पार्टनरशिप की। शान एबोट ने 20 गेंदों का सामना करते हुए 41 रन बनाए। इस मजबूत साझेदारी ने सिडनी सिक्सर्स को टक्कर में ला दिया। आखरी में Hayden Kerr करने 58 गेंदों में नाबाद 98 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया। गौरतलब है कि एडिलेड स्ट्राइकर्स के मैथ्यू रेनेशा ने Hayden Kerr का कैच छोड़ा था।

उस दौरान Hayden Kerr कर 16 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे जब उन्हें जीवनदान मिला था। हेडेन कर कैच छोड़ने का नतीजा ये हुए कि सिडनी स्ट्राइकर्स की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। इस मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से ईऑन कॉक बेन ने 48 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। और वेल्स ने भी 47 गेंदों में 62 रनों की शानदार इनिंग खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था मगर हेडनकर की तूफानी बल्लेबाजी एडिलेड स्ट्राइकर्स के बल्लेबाजों पर भारी पड़ गई।