बिग बैश लीग: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के तूफानी ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस ने बिग बैश लीग के एक मैच में तूफानी बल्लेबाजी की है। बीते शनिवार को खेले गए एक मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस ने 35 गेंदों पर 74 रनों की धुआंधार पारी खेली है।
इस आलराउंडर की धमाकेदार पारी की बदौलत मेलबर्न स्टार्स की टीम ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 8 रनों से पराजित किया है। मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले मार्कस स्टोइनिस को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से नवाजा गया है।
मार्कस स्टोइनिस ने लगाए छह छक्के
बिग बैश लीग के एक मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ मार्कस स्टोइनिस ने मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलते हुए 35 गेंदों में 74 रनों की तूफानी पारी खेली। मार्कस स्टोइनिस की तूफानी पारी के दौरान उनके बल्ले से छह छक्के और 5 चौके निकले।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से ऋषभ पंत की जगह कौन होगा टीम इंडिया का विकेटकीपर? रेस में ये 3 खिलाड़ी
ऐसे में उनके बल्ले से 11 गेंदों पर 56 रन आए। इस स्ट्रेलिया खिलाड़ी ने अपनी इस पारी के दौरान 211 से के अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इस मुकाबले में स्टोइनिस ने पीटर सिडल को निशाना बनाते हुए उनके एक ओवर में कुल 24 रन निकाले। उन्होंने पीटर के एक ओवर में तीन चौके और दो छक्के लगाए।
गेंद से भी दिया योगदान
टूर्नामेंट में खेले गए इस मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 186 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। ऐसे में जीत के लिए एडिलेड स्ट्राइकर्स को 187 रनों का टारगेट मिला था। हालांकि एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 178 रन बनाकर ढेर हो गई।
मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स के लिए सबसे अधिक तीन विकेट लियाम हैचर ने अपने नाम किए। इस गेंदबाज ने चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट झटके। दूसरी तरफ एक एक विकेट स्टोइनिस और एडम जांपा के भी खाते में गया।
गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में मार्कस स्टोइनिस लखनऊ सुपरजाइंट्स के खेमे का हिस्सा है। ऐसे में यह कंगारू खिलाड़ी साल 2023 के आईपीएल में लखनऊ के लिए गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर सकता है।
ये भी पढ़ें :अगर इस प्लेइंग-11 के साथ उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स तो IPL 2023 जीतने की बनेगी सबसे प्रबल दावेदार