BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया, विराट कोहली के बाद कैसा होगा भारत का अगला टेस्ट कप्तान

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने आलोचकों को तगड़ा जवाब दिया। हाल ही में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) पर कई बड़े आरोप लगाए गए थे। और अब इन आरोपों को भारत के पूर्व कप्तान ने नकार दिया है।

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली की कप्तानी के विवाद से दूर रहते हुए भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में अन्य मसलों पर बेबाकी से जवाब दिए हैं।

अपने इंटरव्यू के दौरान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि बोर्ड पूर्व कप्तान विराट कोहली के उत्तराधिकारी के रूप में टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान के रूप में क्या देख रहा है। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार के 1 दिन बाद टेस्ट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।

चयनकर्ता तय करेंगे कौन होगा भारत का अगला टेस्ट कप्तान

sourav ganguly will officially

बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) से जब सवाल किया गया कि विराट कोहली के कप्तानी से अलग होने के निर्णय के बाद आप कैसा नया टेस्ट कप्तान चाहते हैं।

इस सवाल के जवाब में सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा,” निश्चित रूप से, कप्तानी के कुछ मानदंड हैं और जो भी इनमें फिट बैठेगा, वह अगला भारतीय टेस्ट कप्तान होगा। मेरा मानना है कि चयनकर्ताओं के दिमाग में एक नाम होगा और वे अधिकारियों – अध्यक्ष और सचिव – के साथ इस पर चर्चा करेंगे और आने वाले समय में इसकी घोषणा करेंगे।”

ये खिलाडी भी हैं टेस्ट कप्तान बनने की दौड़ में

sreyash aur rahul

बोर्ड आगामी महीने में टीम के नए टेस्ट कप्तान के नाम का ऐलान कर सकता है। दूसरी तरफ लिमिटेड ओवर के फॉर्मेट में इंडिया की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा को टेस्ट फॉर्मेट का नया कप्तान बनाए जाने की संभावना अधिक प्रबल दिखाई दे रही है।

मगर भारत के और दुनिया के कुछ पूर्व क्रिकेटरों की राय के अनुसार बोर्ड ऋषभ पंत (Rishabh Pant), केएल राहुल (Kl Rahul) और श्रेयस अय्यर (Sreyash Iyer) में से किसी एक खिलाड़ी को टेस्ट का कप्तान बना सकता है।

इन आरोपों का किये सिरे से खारिज

दूसरी तरफ टीम इंडिया की चयन समिति को प्रभावित करने के आरोपों पर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने सफाई देते हुए कहा,”मुझे नहीं लगता कि मुझे किसी को इस पर जवाब देने की जरूरत है और इन आधारहीन आरोपों में से किसी को अहम बनाने की जरूरत है।

मैं बीसीसीआई अध्यक्ष हूं और बीसीसीआई अध्यक्ष को जो काम करना चाहिए, वह करता हूं और आपको यह भी बता दूं, मैंने सोशल मीडिया पर एक फोटो देखी जिसमें मुझे चयन समिति की बैठक में बैठे हुए दिखाया जा रहा था। मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि यह फोटो (जिसमें गांगुली, जय शाह, कप्तान विराट कोहली और संयुक्त सचिव जयेश जॉर्ज बैठे हैं) चयन समिति की बैठक की नहीं थी। जयेश जॉर्ज चयन समिति का हिस्सा नहीं हैं।”

ये भी पढ़ें- क्या IPL 2022 का आयोजन भारत में ही होगा? BCCI चीफ सौरव गांगुली ने दिया जवाब