हालिया टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद विराट कोहली ने टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। ऐसे में अब अटकलों का दौर शुरू हो गया है कि क्या भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई की तरफ से उन पर कप्तानी छोड़ने का कोई दबाव था?
इस पूरे मामले पर बीसीसीआई की तरफ से सफाई पेश की गई है। बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि बीसीसीआई की तरफ से विराट कोहली पर कोई प्रेशर नहीं था और वह दो-तीन साल तक आराम से टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी कर सकते थे।
BCCI ने अटकलों पर लगाया विराम
आपको बता दें, विराट कोहली को पिछले महीने ही वनडे क्रिकेट की कप्तानी से हटाया गया था। जिस पर काफी विवाद भी हुआ था। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस पूरे मसले पर प्रेस वार्ता करके कुछ ऐसी बातें सार्वजनिक की थी जिसके बाद से उनके और बोर्ड के बीच रिश्ते तल्ख हो गए थे।
ऐसे में माना यह जा रहा है कि क्या विराट कोहली पर टेस्ट कप्तानी छोड़ने का बीसीसीआई की तरफ से कोई दबाव तो नहीं है। ऐसी आशंकाओं को अब बीसीसीआई ने पूरी तरीके से खारिज किया है।
दो-तीन साल और टीम इंडिया की अगुवाई कर सकते थे कोहली
टीम इंडिया के कप्तान के इस्तीफे के बाद एक न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान बीसीसीआई कोषाध्यक्ष ने कहा, “बीसीसीआई या चयनकर्ताओं की ओर से कोहली पर इस्तीफे का कोई दबाव नहीं था. ये फैसला सही है या गलत, नहीं कह सकते। ये उनका फैसला है और हमें इसका सम्मान करना चाहिए। वह अगले 2-3 साल तक कप्तान रह सकते थे।”
Arun Dhumal to @news9_sports:
There was no pressure from the BCCI or selectors for Kohli to step down. Can’t say it was a right or wrong decision. It was his decision and we must respect that. He could have carried on for another two to three years as captain. #ViratKohli
— Subhayan Chakraborty (@CricSubhayan) January 15, 2022
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कोषाध्यक्ष धूमल ने अपनी बातचीत में आगे कहा कि एक सीरीज हारने के कोई मायने नहीं होते हैं मगर शायद आगे बढ़ने के लिए यह सही तरीका है। उन्होंने कहा, “सिर्फ एक सीरीज हारने का कोई मतलब नहीं है. सफलता और हार खेल का हिस्सा हैं। शायद आगे बढ़ने का यही सही तरीका हो.।बीसीसीआई पूरी तरह से उनके फैसले का समर्थन और सम्मान करती है।”
कोहली और बोर्ड के बीच का विवाद आया था सामने
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और बीसीसीआई के बीच तल्ख़िया सार्वजनिक हुई थी। विराट कोहली ने आईसीसी t20 वर्ल्ड कप से पहले टी20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। और दिसंबर महीने में बोर्ड ने उनसे वनडे क्रिकेट की कप्तानी भी छीन ली थी।
इसके बाद बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली ने एक बयान देते हुए कहा था कि उन्होंने विराट कोहली को टी20 की कप्तानी से इस्तीफा नहीं देने को कहा था। सौरव गांगुली के इस बयान के बाद विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सौरव गांगुली की बात को सिरे से खारिज कर दिया था। जिसके बाद बोर्ड और कोहली के बीच चल रही तकरार सबके सामने आ गई थी।