विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के फैसले पर BCCI की आयी प्रतिक्रिया

हालिया टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद विराट कोहली ने टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। ऐसे में अब अटकलों का दौर शुरू हो गया है कि क्या भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई की तरफ से उन पर कप्तानी छोड़ने का कोई दबाव था?

इस पूरे मामले पर बीसीसीआई की तरफ से सफाई पेश की गई है। बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि बीसीसीआई की तरफ से विराट कोहली पर कोई प्रेशर नहीं था और वह दो-तीन साल तक आराम से टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी कर सकते थे।

BCCI ने अटकलों पर लगाया विराम

virat 28oc 1

आपको बता दें, विराट कोहली को पिछले महीने ही वनडे क्रिकेट की कप्तानी से हटाया गया था। जिस पर काफी विवाद भी हुआ था। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस पूरे मसले पर प्रेस वार्ता करके कुछ ऐसी बातें सार्वजनिक की थी जिसके बाद से उनके और बोर्ड के बीच रिश्ते तल्ख हो गए थे।

ऐसे में माना यह जा रहा है कि क्या विराट कोहली पर टेस्ट कप्तानी छोड़ने का बीसीसीआई की तरफ से कोई दबाव तो नहीं है। ऐसी आशंकाओं को अब बीसीसीआई ने पूरी तरीके से खारिज किया है।

दो-तीन साल और टीम इंडिया की अगुवाई कर सकते थे कोहली

ARUN D2

टीम इंडिया के कप्तान के इस्तीफे के बाद एक न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान बीसीसीआई कोषाध्यक्ष ने कहा, “बीसीसीआई या चयनकर्ताओं की ओर से कोहली पर इस्तीफे का कोई दबाव नहीं था. ये फैसला सही है या गलत, नहीं कह सकते। ये उनका फैसला है और हमें इसका सम्मान करना चाहिए। वह अगले 2-3 साल तक कप्तान रह सकते थे।”

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कोषाध्यक्ष धूमल ने अपनी बातचीत में आगे कहा कि एक सीरीज हारने के कोई मायने नहीं होते हैं मगर शायद आगे बढ़ने के लिए यह सही तरीका है। उन्होंने कहा, “सिर्फ एक सीरीज हारने का कोई मतलब नहीं है. सफलता और हार खेल का हिस्सा हैं। शायद आगे बढ़ने का यही सही तरीका हो.।बीसीसीआई पूरी तरह से उनके फैसले का समर्थन और सम्मान करती है।”

कोहली और बोर्ड के बीच का विवाद आया था सामने

541572 ganguly kohli

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और बीसीसीआई के बीच तल्ख़िया सार्वजनिक हुई थी। विराट कोहली ने आईसीसी t20 वर्ल्ड कप से पहले टी20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। और दिसंबर महीने में बोर्ड ने उनसे वनडे क्रिकेट की कप्तानी भी छीन ली थी।

इसके बाद बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली ने एक बयान देते हुए कहा था कि उन्होंने विराट कोहली को टी20 की कप्तानी से इस्तीफा नहीं देने को कहा था। सौरव गांगुली के इस बयान के बाद विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सौरव गांगुली की बात को सिरे से खारिज कर दिया था। जिसके बाद बोर्ड और कोहली के बीच चल रही तकरार सबके सामने आ गई थी।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली के बाद कौन होगा टेस्ट टीम का नया कप्तान? ये 3 खिलाड़ी हैं प्रबल दावेदार