मैच जीतने के बाद संजू सैमसन पर बीसीसीआई ने लगाया 12 लाख रूपये का जुर्माना

बुधवार को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच रोमांचक मैच देखने को मिला और ये मैच UAE के मैदान पर हुआ। वहीं इस मैच को जीत के करीब पहुंची पंजाब किंग्स अंतिम समय में हार गयी। इसी के साथ खबर है कि इस मैच जीत ने दौरान संजू सैमसन पर बीसीसीआई ने 12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है।

जानकारी के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर बीसीसीआई ने स्लो ओवर रेट की वजह से जुर्माना लगाया है। राजस्थान रॉयल्स की टीम निर्धारित समय में सिर्फ 19 ओवर ही डाल सकी थी, 1 ओवर देरी होने की वजह से आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई ने मिलकर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख की मोटी रकम जुर्माने के तौर पर लगाई गई है।

वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर इस मैच में सिर्फ 12 लाख का ही जुर्माना लगा है, लेकिन अगर वो आगे के मैच में भी ऐसी गलती करते हैं तो उनके उपर इससे भी ज्यादा मोटी रकम का जुर्माना लगाया जा सकता है।

इससे पहले आईपीएल 2021 में संजू सैमसन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान ओएन मॉर्गन पर भी 12-12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया जा चुका है।

आपको बता दें, बुधवार को हुए मैच में पंजाब की तरफ से पहले अर्शदीप और मोहम्मद शमी ने मैच में जबरदस्त पारी खेली और फिर मयंक अग्रवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने मैच को जीत के करीब पहुंचा दिया, लेकिन टीम के लिए कोई भी मैच फिनिश नहीं कर सका और यही कारण रहा कि पंजाब किंग्स को इस जीते हुए मुकाबके में 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा।