भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) के नेतृत्व में भारत ए की टीम ने मेहमान न्यूजीलैंड की टीम को तीन वनडे मुकाबलों की श्रंखला में 3-0 से धूल चटा दी है।
27 सितंबर, मंगलवार को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने मेहमान टीम पर 106 रनों की बड़ी जीत हासिल की हैं। मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए मेजबान टीम ने न्यूजीलैंड ए के सामने जीत के लिए 284 रनों का लक्ष्य रखा था। ऐसे में लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम 178 रनों पर लुढ़क गई।
भारत ए के इन खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ किया है शानदार प्रदर्शन
इस मुकाबले में भारत के लिए कप्तान Sanju Samson ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 68 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेलते हुए एक चौका और दो छक्के लगाए। ऐसे में भी सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। उनके बल्ले से इस सीरीज में तीन मैचों में कुल 120 रन निकले हैं।
तीसरे वनडे मैच में कप्तान संजू सैमसन के अतिरिक्त ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने 51 रन और युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने 50 रनों की दमदार पारी खेली। शार्दुल ठाकुर ने 33 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और तीन छक्के जड़े। तिलक वर्मा ने अपनी 50 रनों की पारी में एक चौका और 3 छक्के लगाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम के लिए डेन क्लीवर (Den Clever) ने सर्वाधिक 83 रनों की पारी खेली। फिर भी मेहमान टीम 200 रनों के अंदर सिमट गई। भारत के लिए इस मुकाबले में राज अंगद बावा ने 4 विकेट हासिल किए।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ओडीआई सीरीज में मिल सकती है अहम जिम्मेदारी
आपको बताते चलें कि भारत ए की कप्तानी करते हुए संजू सैमसन ने टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार अंदाज में जीत दिलाई है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली आगामी वनडे सीरीज के लिए उन्होंने अपनी ताल ठोक दी है।
Sanju Samson का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में चुना जाना लगभग तय। हालांकि अभी टीम की घोषणा नहीं हुई लेकिन इंसाइडस्पोर्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टीम का नेतृत्व करने का जिम्मा सौंपा जा सकता है जबकि Sanju Samson को टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है। टीम के चयन के लिए अभी कोई तारीख सामने नहीं आई है लेकिन 28 सितंबर को टीम इंडिया का एलान हो सकता है।
आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए संजू सैमसन को नहीं मिली है टीम में जगह
आपको बताते चलें कि अगले महीने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेले जाने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए जो टीम चुनी गई है उसमें युवा विकेटकीपर बल्लेबाज Sanju Samson जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। ऐसे में संजू सैमसन के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए बोर्ड उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम का उप कप्तान बना सकता है। जबकि शिखर धवन को कप्तान बनाए जाने की संभावना है।